Sirsa News : भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा ने किया गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

0
130
Vivekananda branch of Bharat Vikas Parishad organized Guru Vandan Student Felicitation Program
ऐलनाबाद में आयोजित प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ करते मुख्यातिथि अमीरचंद मेहता।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा ने एक निजी स्कूल में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। कनिष्ट एवं वरिष्ट वर्गों पर आधारित इस प्रतियोगिता में 20 स्कूलों ने भाग लिया। गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता ने अपने संबोधन में भारत विकास परिषद द्वारा विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों और छात्रों को सम्मानित करने के प्रयास की सराहना की। उन्होंने परिषद के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए हमेशा तैयार रहने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दूसरे मुख्यातिथि विधायक भरतसिंह बेनीवाल ने परिषद के इस प्रकल्प की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में इस प्रकार के आयोजनों एवं सामान्य ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए भारत विकास परिषद के ऐसे प्रकल्पों की समाज में सख्त जरूरत है। बच्चो को अनुशासित होकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ताराचंद वधवा, पंचायत समिति ऐलनाबाद की अध्यक्ष कविता देवी, रताखेड़ा के सरपंच जसविंदर सिंह, घनघस किसान सेवा केंद्र के रमणीक कुमार, प्रोफेसर शरिन आर्य व शिक्षाविद कन्हैयालाल गुप्ता थे।

विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने का आह्वान किया

उन्होंने भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्पो व समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम अध्यक्ष व जिला समन्वयक अशोक गुप्ता ने भारत को जानो प्रकल्प की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया के देशभर में लाखों की संख्या में स्कूली विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में भारत के भूगोल, इतिहास, विज्ञान, राजनीति, महापुरुष, धर्म एवं संस्कृति के प्रति सामान्य ज्ञान को बढ़ावा देना व भविष्य की अन्य परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत इस प्रतियोगिता का संचालन प्रांतीय महासचिव दीपक शर्मा ने किया।

यह प्रतियोगिता कौन बनेगा करोड़पति के मंच जैसी प्रतीत हो रही थी जिससे वहाँ उपस्थित विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। प्रतियोगिता के कनिष्ठ एवं वरिष्ठ दोनो वर्गों में सतगुरु प्रतापसिंह इंटरनेशनल स्कूल जीवन नगर के बच्चों ने प्रथम स्थान अर्जित किया। कनिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान नवोदित विद्या मंदिर व तृतीय स्थान नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल व तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नीमला ने प्राप्त किया। दोनों वर्गों में प्रथम रहने वाले विद्यार्थी 24 नवंबर को हिसार में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विवेकानंद शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्यक्रम में 20 स्कूलों के सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा के सभी सदस्यों का सहयोग रहा। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष ईश कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष भभूति प्रसाद गर्ग, संयोजक राधा कृष्णा पटीर, संरक्षक सोहनलाल झोरड, उपाध्यक्ष जरनेल सिंह, सुभाष प्रेमी, अनरजीत कुमार, वेदपाल सिंह, सावन धारीवाल, नरेश मिड्ढा व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : श्याम सुन्दर सनातनी ने जोड़े सबसे अधिक कार्यकर्ता, प्रदेश अध्यक्ष ने किया सम्मानित