(Sirsa News ) ऐलनाबाद। गांव काशी का बास में अज्ञात चोरों ने रात के समय एक घर पर धावा बोलकर लाखों रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवर व कीमती सामान चुरा लिया। पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने और उनसे उसका चोरीशुदा सामान वापस दिलाये जाने की मांग की है। पुलिस को दी शिकायत में गांव काशी का बास निवासी निरजंन पुत्र कृष्ण कुमार ने बताया कि गत 24 जुलाई को वह अपने परिवार के साथ छत पर सो रहा था। उसके पिताजी और परिवार के अन्य लोग नीचे सो रहे थे। अगली सुबह जब उसकी माता पुष्पा देवी उठी तो घर का सारा सामान बिखरा पडा था।
सीढ़ी के गेट का ताला टूटा हुआ था। नीचे अपने कमरे में आकर देखा तो वहां रखी अलमारी का गेट टूटा था। उसमे रखे 3 सेट कान की सोने की जोडी, 15 तोले सोने के 3 सेट गले का हार, 2 तोला सोने की 2 अगुंठी, 5 तोला सोने की 1 जोडी चुडी, 2 तोला सोने के 2 जोडी लॉकेट, 5 तोले चांदी का बच्चे के 2 जोडी कड़े, आधा तोला सोने की अगूंठी, 2 तोला सोने की 1 चेन मिलाकर कुल लगभग 25 तोले सोना और 5 तोले चांदीं व अन्य कीमती सामान गायब थे। इस सामान की लगभग कीमत 18 लाख रु का बनता है। पीड़ित निरंजन ने पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने और उनसे उसका चोरीशुदा सामान वापस दिलाये जाने की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Jind News : अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा
यह भी पढ़ें: Jind News : एंबुलेंस ने मारी टक्कर, कावडिय़ा घायल
यह भी पढ़ें: Jind News : जाट धर्मशाला में हुई हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक