Sirsa News : कोर्ट में पेशी भुगत कर लौट रहे हत्यारोपी 2 युवकों पर दूसरे गैंग के लोगों ने किया हमला

0
5
Two murder accused youths returning from court after appearing in court were attacked by members of another gang
  • रॉड व लाठी से वार करके तोड़ी डाली दोनों की टांगें, दोनों को मिली हुई है कोर्ट से जमानत

(Sirsa News) सिरसा। कोर्ट में पेश भुगत कर घर लौट रहे दो हत्यारोपियों पर दूसरे गैंग के लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने दोनों युवकों की टांगों पर रॉड व लाठी से सैकड़ों वार करके टांगें तोड़ डाली। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया। कालांवाली पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज करके 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार गांव गरदाना निवासी गग्गू की 10 जून 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में गुल्लू निवासी गांव तख्तमल,कर्मबीर उर्फ करनी व लवप्रीत निवासी गांव गदराना आरोपी है। कर्मबीर व लवप्रीत को कोर्ट से जमानत मिली हुई है। बुधवार को कर्मबीर व लवप्रीत की हत्या मामले में कोर्ट में पेशी थी। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में गग्गू गुट के लोग भी आए हुए थे। कोर्ट में पेशी भुगतने के बाद कर्मबीर व लवप्रीत अपने साथी खुशी निवासी तलवंडी,गग्गी निवासी जोगारला पंजाब के साथ कार में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था।

कर्मबीर का कहना है कि ओढां के पास पीछे से दो गाडिय़ां आईं। एक गाड़ी ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार सडक़ किनारे पोल से जा टकराई। इसके बाद उक्त लोग गाड़ी से नीचे उतरे और कार के शीशे तोडऩे लगे। डर के मारे खुशी व गग्गी व चालक नीचे उतर कर भाग गए।

कार से नीचे उतार कर जमीन पर लिटाया

गग्गू के साथी जग्गा ने अपने साथी मोनू, सुखा नंबरदार, लक्खी ढिल्लों, गुरसिमरन,जस्सी व गुरप्रीत ने कर्मबीर व लवप्रीत को कार से नीचे उतारा और जमीन पर लिटा दिया। इसके बाद उक्त सभी ने कहा कि आज तुम्हें हमारे दोस्त गग्गू की हत्या करने का मजा चखाते हैं। इसके बाद उक्त सभी ने रॉड व लाठी से कर्मबीर व लवप्रीत की टांगों पर सैकड़ों वार करके इनकी टांगे तोड़ डाली। कर्मबीर का कहना है कि हमलावर उन्हें तब तक मारते रहे जब तक वे बेहोश नहीं हो गए। इसके बाद राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुुंचाया।

आरोपियों पर दर्ज हुई एफआईआर

थाना ओढां प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। ये हमला गग्गू हत्याकांड की रंजिश के चलते किया गया है। हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : दिवंगत पुलिस कर्मी के परिजनों को मिली एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद