Sirsa News : दो दिवसीय वार्षिक श्री श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न

0
97
Two -day annual Shri Shyam Janmotsav program ended with pomp
ऐलनाबाद में श्री श्याम प्रभु के जन्मोत्सव पर आयोजित जागरण में भजन प्रस्तुत करते कलाकार।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर के वार्ड नंबर 9 में स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में कार्तिक एकादशी के पावन अवसर पर चल रहा दो दिवसीय वार्षिक श्री श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम बुधवार को भंडारे के साथ ही सम्पन्न हो गया। इससे पूर्व आज प्रातः मंगला आरती के बाद श्री श्याम बाबा को छप्पन भोग लगाकर भक्तों में बांटा गया। मंगलवार रात्रि को प्राचीन श्री श्याम मंदिर परिसर में श्री श्याम बाबा का विशाल जागरण आयोजित किया गया जिसमें हैदराबाद और मुम्बई से आये कलाकारों और स्थानीय पप्पू शर्मा एंड पार्टी ने अपनी मधुर वाणी से श्री श्याम बाबा का पावन गुणगान किया।

जागरण के दौरान मध्य रात्रि को भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप द्वारा सवा मण का केक काटा गया। आज दिनभर भंडारा आयोजित किया गया जिसमें हज़ारो लोगो ने सामूहिक भोजन ग्रहण किया। आपको बता दे कि श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी ट्रस्ट (रजि.) एवं श्री श्याम कला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित करवाये गए इस आयोजन के तहत मंगलवार को प्रातः श्री श्याम बाबा की ध्वजा शोभा यात्रा निकाली गई जो शहर की नई अनाज मंडी से शुरू होकर यहां के मुख्य बाजारों से होते हुए पुनः श्री श्याम मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों की धुन पर निकाली गई ध्वजा शोभायात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु श्री श्याम बाबा का पवित्र निशान उठाकर पवित्र भजनों पर झूमते हुए मस्ती में चल रहे थे। शोभा यात्रा में एक शानदार रथ पर स्वयं श्री श्याम प्रभु को विराजमान किया गया था। पूरे मंदिर परिसर को भव्य ढंग से सजाया गया था। इस पूरे आयोजन में भाग लेने के लिए देश भर के कई स्थानों से श्री श्याम प्रेमी भी शामिल हुए थे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के मांगीलाल गिदड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया है।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : किसानों को गैस तेल पाईप लाईन का मुआवजा दिलवाने हेतु महापंचायत में शामिल हुए किसान