Sirsa News : गांव तलवाड़ा खुर्द में बाल संरक्षण और बाल अधिकारों पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित

0
138
Training session on child protection and rights organized in village Talwara Khurd
गांव तलवाड़ा खुर्द के विद्यालय में संबोधित करती लीगल प्रोबेशन ऑफिसर डॉ मोनिका चौधरी।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। गांव तलवाड़ा खुर्द के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बाल संरक्षण और बाल अधिकारों पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक किशोर न्याय बोर्ड सिरसा की लीगल प्रोबेशन ऑफिसर डॉ मोनिका चौधरी थी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तलवाड़ा खुर्द के विद्यार्थियों के अतिरिक्त अमृतसर नवा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने भी भाग लिया। डॉ चौधरी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जेजे एक्ट 2015, पॉक्सो एक्ट 2012, पोश एक्ट 2013, बाल अधिकारों और नशा मुक्ति संबंधी विषयों को विस्तार से समझाया। उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन, पॉक्सो ई-पोर्टल और किशोर न्याय ई-पोर्टल के संबंध में विद्यार्थियों और स्टाफ को प्रशिक्षण दिया। प्रधानाचार्य राहुल कस्वां ने बताया कि प्रशिक्षण में कुल 525 विद्यार्थियों और 28 अध्यापकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में शालू अग्रवाल, सुनीता रानी, हरजीत कौर, सरोज खिचड़, माया रानी, पुनीता रानी, पुरुषोत्तम, सुशील शर्मा, हरीश जोशी, कमल कुमार आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर के तीर्थराज कपाल मोचन में 11 से 15 लगेगा प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता