(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर के वार्ड 17 की एक महिला को वर्क फ्रॉम होम के जरिए घर बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर करीब 68 लाख रुपयों की साइबर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि भारती पुत्री दिनेश कुमार निवासी वार्ड 17, ऐलनाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि कुछ समय पहले उसके मोबाइल फोन पर एक महिला का फोन आया। वह कहने लगी कि पीडीएफ फाइल में डाटा एंट्री कर आप घर बैठे वर्क फ्रॉम होम के जरिए लाखों रुपए कमा सकते हो ।
इस काम के लिए आपको एक लैपटॉप की आवश्यकता होगी। उनकी कंपनी आपको लैपटॉप उपलब्ध करवाएगी। पेपर वर्क के लिए आपको 1500 रूपए उनकी कंपनी के अकाउंट में ट्रांजैक्शन करने होंगे। इस प्रकार पीड़ित लड़की साइबर अपराधियों के लुभाने ऑफर में आकर कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में पड़ गई। पीड़ित लड़की से पेंडिंग जीएसटी के नाम पर बार-बार दबाव डालकर यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन करवाई गई और पैसे न डालने की एवज मे पहले वाली रकम रिफंड नहीं होने का दबाव बनाया गया।
जब तक पीड़ित लड़की को एहसास हुआ तब तक साइबर अपराधियों ने यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए लड़की को 67 लाख 80 हजार 277 रुपए का चूना लगा दिया था। जिस पर पीड़ित लड़की ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पीड़ित लड़की की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
तीन आरोपियों को ग्रेटर नोएडा, गौतमबुध नगर, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया
जांच के दौरान साइबर थाना की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को ग्रेटर नोएडा, गौतमबुध नगर, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अनिल कुमार पुत्र जमेली यादव निवासी केके कॉलोनी सोदानसी, जिला रामगढ़, झारखंड, गौरव पुत्र अनिरुद्ध निवासी मधुबनी बिहार व निधि पुत्री बृजमोहन निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली के रूप में हुई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों अनिल, गौरव व निधि से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर करीब एक लाख 25 हजार रूपए की ठगी की राशि व वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किए गए है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने पूछताछ कर जांच के दौरान गौरव के खाते के 4 लाख रूपए व निधि के खाते के 5 लाख रूपए फ्रीज करवाए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान जो भी व्यक्ति इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। उन्होंने आमजन से कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑनलाइन पैसा कमाने का झांसा देने वालों से सावधान व सतर्क रहें। अगर किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर धोखाधड़ी हो जाती तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें: Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ