Sirsa News : तारकेश्वम् धाम में  नानी बाई को मायरो कथा सुनने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

0
102
Thousands of devotees reached Tarakeshwam Dham to listen to Nani Bai's Myro Katha

(Sirsa News ) सिरसा।  श्री बाबा तारा जी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से  रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा जी कुटिया (तारकेश्वम् धाम) में चल रही तीन दिवसीय  नानी बाई को मायरो कथा के तीसरे दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचे, मायरो से पहले इंद्रदेव बरसे तो मौसम भी सुहाना हो गया। इस अवसर पर कथा वाचिका जय किशोरी ने कहा कि जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करे सब कोई। प्रभु को पाना है तो सच्चे मन से निस्वार्थ भक्ति करनी होगी। साथ ही उन्होंने बेटियों को शिक्षित करने पर दिया जोर देते हुए कहा कि एक बेटी दो घरों में उजाला करती है। उधर विधायक गोपाल कांडा ने जया किशोरी और कथा श्रवण करने आए श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। बुधवार को सबसे पहले कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने पूजा-अर्चना क ी। जया किशोरी ने  व्यास पीठ की पूजा की। ठाकुर जी की वंदना के बाद उन्होंने- जय-जय राधा रमण हरि बोल, हरि बोल, हरिबोल, हरिबोल भजन सुनाया तो पंडाल तालियों से गूंज उठा।

उन्होंने  नरसी का भात की कथा का आगे बढ़ाते हुए  कहा कि नरसी जी एक गरीब अति निर्धन व्यक्ति थे। लेकिन उन्हें अपने प्रभु श्री कृष्ण जी पर पूर्ण विश्वास था और वो भगवान चरणों में प्रार्थना कर भात भरने के लिए अपनी बहन के ससुराल पहुंच जाते हैं। उन्होंने बताया कि भात भरने के लिए नरसी जी के पास ना पैसे थे और न ही कोई सामान। लेकिन नरसी की सच्ची भक्ति को देख भगवान ने उसकी सहायता की और भात भरवाया।  जयकिशोरी   ने -कहयो-कहयो बाबा जी साची, मेरो सांवरियो कद आसी-भजन सुनाकर सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। किशोरी  ने कन्या शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हर बेटी को शिक्षा ग्रहण करवानी चाहिए क्योंकि लडक़ी के शिक्षित होने से मायका और ससुराल दो घर शिक्षित बनते हैं।

जब सब कुठ ठीक नहीं है परिस्थितियां अनुकूल नहीं है तो प्रभु को याद करना चाहिए

उन्होंने कहा कि नरसी जी को जब भी कोई शिकायत होती थी तो वे केवल भगवान को ही बताते थे और भगवान अपने भक्त की हर समस्या का समाधान करते है। उन्होंने कहा कि अगर जीवन जीना है तो अपनी जिंदगी के कुछ फैसले भगवान को करने दीजिए, उन्होंने कहा कि एक इंसान का जवाब कोई नहीं सुनता पर परमात्मा का जवाब पूरी दुनिया सुनती है। उन्होंने कहा कि जब सब कुठ ठीक नहीं है परिस्थितियां अनुकूल नहीं है तो प्रभु को याद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभु परीक्षा लेते है वे देखना चाहते है कि उनका भक्त कितने समय तक उन पर भरोसा करता है। कभी व्यक्ति को लाखों की चीज दो कौड़ी की लगती है तो कभी दो कौड़ी की चीज उसे लाखों की लगने लगती है ये सब समय पर निर्भर होता है। उन्होंने कहा कि अगर आपके पास कुछ है तो वह किसी के जीवन का सपना है, उन्होंने कहा कि मोह माया को कोई नही छोड़ता, छोड़ना भी नहीं चाहिए पर हावी नहीं होने देना चाहिए, अगर हावी तो भक्ति को रखना, भक्ति है तो भगवान को पाया जा सकता है। उन्होंने एक भजन- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है, पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है, हैरान है जमाना, मंजिल भी मिल रही है सुनाया तो पंडाल में मौजूद हर श्रद्धालु झूम उठा।

 

गोबिंद कांडा अपने स्थान पर हाथ उठाकर झूमने लगे। उन्होंने कहा कि अधिकतर घरों में महिला ही महिला की दुश्मन बनी हुई है, पुरुष तो दूसरे नंबर पर आते है, जिस घर की महिलाएं ठीक न हो उस घर के पुरुष ठीक होने इसकी अपेक्षा कम ही होती है। इस अवसर पर कांडा परिवार की ओर से विधायक गोपाल कांडा, सरस्वती कांडा,  गोबिंद कांडा, सरिता कांडा, संगीता कांडा  पूर्व पार्षद सुमन कंदोई, कोकिला अग्रवाल, जलज अग्रवाल, संगीता गर्ग, बेबी, सुशीला कांडा नारंग, हर्षा कांडा बिंदल, संस्कृति कांडा गोयल, राहुल गोयल, दया गोयल कांडा, धवल कांडा, धैर्य कांडा,  माधव अग्रवाल, विवान बिंदल, लाभांशी कांडा, विदुषी गर्ग, पूनम सेठी, विवान, प्रांजय नारंग, राजेंद्र अग्रवाल, दीपा अग्रवाल और उनकी पुत्री नंदिता अग्रवाल आदि ने नरसी जी की भांजी नानी बाई के भात की रस्म अदा की।

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : 16 अगस्त तक किसान करवाएं अपनी खरीफ फसल का बीमा

यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रक ने मारी टक्कर, राजस्थान के डाक कावडिए की मौत

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक