Sirsa News : अगले दो दिनों में हो जाएगा शहरवासियों की बिजली समस्या का स्थायी समाधान

0
151
There will be a permanent solution to the electricity problem in the next two days
गांव मिठी सुरेरां के बिजलीघर में एसडीओ से बातचीत करती जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार बिजली गुल रहने से परेशान शहरवासियों की समस्या को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने आज गांव मिठी सुरेरा में स्थित 132 केवी बिजली घर का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला सचिव प्रताप सोलंकी, सह जिला मीडिया प्रभारी सुभाष चौहान, मंडल महामंत्री राजीव वधवा भी उपस्थित थे।

जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ करणदीप कंबोज को मौके पर बुलाकर निगम के उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया। वहीं इस समस्या पर गहन चर्चा करते हुए इसका स्थाई समाधान करने को कहा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अगले दो दिनों में इस समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने बताया कि पहले ऐलनाबाद शहर की बिजली सप्लाई शहर से 4 किलोमीटर दूर गांव मिठी सुरेरा में बने 132 केवी बिजली घर से होती थी। कुछ समय पहले शहर से 16 किलोमीटर दूर गांव मेहनाखेड़ा में नया बिजलीघर बनाया गया है।

वहां पर लोड कम होने के कारण ऐलनाबाद शहर की सप्लाई को मिठी सुरेरां से हटाकर गांव मेहनाखेड़ा के बिजलीघर से जोड़ दिया गया। लेकिन भयंकर गर्मी और बरसात के मौसम के चलते 16 किलोमीटर लंबी लाइन होने के कारण कर्मचारियों को जल्दी से फाल्ट नहीं मिलते थे। इस कारण बिजली की सप्लाई चालू करने में देरी होती थी और शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब अगले दो दिनों में ऐलनाबाद शहर की सप्लाई को फिर से 132 केवी मिठी सुरेरां बिजली घर से कर दी जाएगी जिससे लोगों को बिजली की सप्लाई ठीक ढंग से मिलेगी और उन्हें ज्यादा लंबे समय तक बिजली का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार आम जनता की हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर है। उन्होंने शहरवासियों से भी सहयोग की अपील की है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एचसीएमएसए की हडताल का नही दिखा व्यापक असर

यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को