Sirsa News : नचिकेतन पब्लिक स्कूल के नन्हे खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लहराया परचम

0
7
The young players of Nachiketan Public School hoisted the flag in the state level sports competition
ऐलनाबाद के नचिकेतन पब्लिक स्कूल में विजेता खिलाड़ियों के साथ स्टाफ सदस्य।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से चल रही खेलकूद प्रतियोगिताओं की कड़ी में राज्य स्तर पर अण्डर-11 का आयोजन रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में नचिकेतन पब्लिक स्कूल के जिला स्तर से विजयी रहे खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें काव्या ने शाॅट पुट, समाहिता और ताविषा ने कैरम, कर्णवीर ने ऊँची कूद व गेविन ने शतरंज में भाग लिया। प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए काव्या ने ब्रांज मेडल हासिल किया।

वहीं कैरम में समाहिता ने एक भी मैच न हारकर सभी की वाहवाही लूटी। लेकिन कैरम टीम के अन्य खिलाड़ियों के न जीतने के कारण उनकी टीम कोई स्थान अर्जित नहीं कर पाई। इसके इलावा कर्णवीर, तविषा व गेविन ने भी अपने खेल कौशल का अच्छा प्रदर्शन दिखाया। आज विद्यालय पहूँचने पर इन सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्यालय निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु ने विजेता खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी। वहीं उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि बच्चों की मेहनत और प्रशिक्षकों का भरोसा ही सफलता प्राप्त करने का अहम जरिया है। जिसके कारण खेलों के क्षेत्र में भी विद्यालय का नाम अग्रणी है। विद्यालय चेयरमैन राजेन्द्र सिंह सिद्धु, सचिव छबील दास सुथार ने भी अपने बधाई संदेश भेजे। इस मौके पर विद्यालय निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु, ऐडमिनिस्ट्रेटर अशोक कुमार मोहराना, प्राचार्य सत्यनारायण पारीक, प्रबंधन समिति के सदस्य परमिन्द्र सिंह सिदधु, कपिल सुथार, प्रवक्ता गुरसेवक सिंह, अध्यापकगण व विद्यार्थियों ने सभी विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएँ दी तथा विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सोनू, नरेश कुमार, राम व सोनू देवी का भी हार्दिक धन्यवाद करते हुई उन्हें बधाई दी।

 

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर किसानों को किया जागरूक