• प्रदेश में सरकार भाजपा की, सांसद कांग्रेस का, विधायक इनेलो का, इसका खामियाजा भुगत रहा ऐलनाबाद
(Sirsa News ) ऐलनाबाद। पिछले कई दिनों से पड़ रही भयंकर गर्मी के बाद आज क्षेत्र में हुई जबरदस्त बरसात से एक ओर जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वही किसानों को इसका काफी फायदा हुआ है। क्षेत्र में लगाई गई धान की फसल के लिए यह अमृतवर्षा मानी जा रही है। लोगो ने बरसात में नहाकर सावन का आंनद उठाया। वहीं दूसरी ओर इस जबरदस्त बरसात के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया और बिजली की सप्लाई भी ठप्प हो गई। कल देर रात्रि से शुरू हुई बरसात आज दोपहर तक लगातार जारी रही जिससे बाजारों में कई दुकानों में पानी घुस गया इस कारण दुकानदारों का काफी नुकसान भी हुआ है। जोरदार बरसात के कारण शहर के कई निचले हिस्सों में जल भराव हो गया। बरसात के कारण शहर की अनाज मंडी में बनी दुकानों के भीतर तक पानी पहुंच गया जिससे वहां रखा सामान भी खराब हो गया।

दुकानदार दोपहर में ही अपने दुकान बंद करके घर चले गए।

शहर के मुख्य बाजार में गांधी चौक से लेकर पुराने बीडीपीओ आफिस तक कि सड़क पर करीब 2 से 3 फीट तक पानी भर गया जिससे आज दुकानदारी बिल्कुल शून्य रही। दुकानदार दोपहर में ही अपने दुकान बंद करके घर चले गए। शहर की ममेरा रोड, सिरसा रोड, थाना रोड व तलवाड़ा चौक के साथ साथ पुलिस थाना में भी काफी मात्रा में पानी भर गया जिससे इन मार्गों पर गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई और वाहन पानी मे तैरते नजर आए। बरसात के कारण हनुमान गढ़ रोड पर बने अंडर ब्रिज में खतरे के निशान से काफी ऊपर तक पानी भर गया जिससे कई गांवों का संपर्क शहर से टूट गया। गांव ढाणी शेरां में फिरनी पर लगा ट्रांसफार्मर खंभों सहित उखड़कर बीच सड़क पर आ गिरा जिससे रास्ता बंद हो गया वहीं गांव की बिजली भी ठप्प हो गई। आपको बता दे कि देश प्रदेश में इस समय भाजपा की सरकार है।

2 वर्षों में बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रोजेक्ट बनाकर उस पर काम भी शुरू किया गया था

ऐलनाबाद से विधायक इनेलो का है जबकि लोकसभा चुनावों में सांसद कांग्रेस की बन गई। गत 2 वर्ष पूर्व हुए नगरपालिका चुनावों में यहां के लोगो ने बरसाती पानी की निकासी नही होने पर भाजपा के तत्कालीन नगरपालिका चेयरमैन व पार्षदों के खिलाफ गुस्सा दिखते हुए कांग्रेस का चेयरमैन जिताया था। हालांकि इन 2 वर्षों में बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रोजेक्ट बनाकर उस पर काम भी शुरू किया गया था लेकिन 2 वर्ष बाद भी बरसाती पानी की निकासी नही होने से आम जन दुःखी है। इस बरसात के बाद आम नागरिकों का कहना है कि ऐलनाबाद की सुध बुध लेने वाला कोई नेता नही है जिसका खामियाजा यहां की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।