(Sirsa News) सिरसा। धिंगतानियां-सलारपुर खरीफ चैनल निर्माण को लेकर 9 गांवों के 300 किसान बुधवार को विधायक गोपाल कांडा के अनुज एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता गोबिंद कांडा के पास पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि कांडा साहब अब केवल आपसे ही उम्मीद है कि जल्द से जल्द हाई लेवल परचेज कमेटी में जमीन खरीद की फाइल जल्द पास करवाएं,क्योंकि 30 दिन बाद तो आचार संहिता लग जाएगी। गोबिंद कांडा ने ग्रामीणों से कहा कि ये काम आज ही करवा कर रहूंगा। इसके बाद गोबिंद कांडा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को ऑफिस में बुला लिया। अधिकारीगण रात 12 बजे तक जरूरी कागजात तैयार करते रहे। इस दौरान ग्रामीण भी देर रात तक गोबिंद कांडा के साथ बैठे रहे और देखते रहे कि गोबिंद कांडा किस प्रकार पूरी लग्न व निष्ठा से ग्रामीणों की समस्या का निवारण करने में जुटे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि हमने आज तक आप जैसे ईमानदार,निष्ठावान व ग्रामीणों की समस्या को अपना समझने वाला नेता नहीं देखा। मौजूदा समय के अन्य नेता केवल बातें करते हैं और केवल गुमराह करने में जुटे रहते हैं। सिरसा विधानसभा क्षेत्र की जनता बड़ी भाग्यशाली है जो हमें विधायक गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा के रूप में समाजसेवी नेता मिला। बता दें कि विधायक गोपाल कांडा की कोशिशों की बदौलत सीएम नायब सैनी ने धिंगतानियां-सलापुर खरीफ चैनल निर्माण के लिए हाई लेवल परचेज कमेटी को निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द जमीन खरीद का कार्य पूरा करें। इसके बाद कमेटी ने काम शुरू कर दिया,लेकिन पोर्टल पर कागजात व जानकारी अपलोड नहीं की।
सीएम सैनी को सौंप दी फाइल
गोबिंद कांडा अधिकारियों के साथ रात 12 बजे तक बैठे रहे। इसी दौरान अधिकारियों ने पोर्टल पर जमीन प्रचेज से संबंधित कागजात व जानकारी अपलोड कर फाइल तैयार करके गोबिंद कांडा को सौंप दी। आज सीएम नायब सैनी फतेहाबाद दौरे पर हैं। वरिष्ठ बीजेपी नेता गोबिंद कांडा भी सीएम सैनी से मिलने फतेहाबाद गए। उन्होंने सीएम को ये फाइल सौंप दी।
देर रात खुशी से घर लौटे ग्रामीण
अब सीएम नायब सैनी ये फाइल हाई लेवल परचेज कमेटी को देंगे। इसके बाद जमीन की खरीद राशि जिला प्रशासन के अकाउंट में आ जाएगी। इसके बाद रजिस्ट्री होते ही संबंधित किसानों के खाते में उक्त राशि डाल दी जाएगी। गोबिंद कांडा ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि अब जमीन खरीद प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसके बाद ग्रामीण देर रात को अपने गांव वापस लौटे। वापस लौटते समय ग्रामीणों ने कहा कि गोपाल-गोबिंद ने जो कहा, वह हमेशा कर के दिखाया है।
यह भी पढ़ें: Jind News : एचसीएमएसए की हडताल का नही दिखा व्यापक असर
यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान
यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को