Sirsa News :नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिखी हरियाली तीज की रौनक 

0
121
The splendor of Hariyali Teej was seen in Nachiketan Model Senior Secondary School
ऐलनाबाद में छात्राओं को सम्मानित करते हुए नचिकेतन मॉडल स्कूल के स्टाफ सदस्य।
(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय ठोबरिया रोड पर स्थित नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सावन के झूलों से लेकर पंजाबी गीतों पर थिरकते बच्चे दिखाई दिए। सभी बच्चो ने सावन के झूलो का आनंद लिया। इसके बाद इंटर-हाउस सोलो डांस प्रतियोगिता रखी गई। जिसमे नवप्रीत, यशमीत, खुशप्रीत व परविंदर ने अपने अपने हाउस को प्रस्तुत कर पंजाबी लोक गीतों पर नृत्य किया। इसके बाद कक्षा छठी से बाहरवीं के छात्रों ने दस्तार प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमे सिमरनजीत सिंह ने बाजी मारी। कक्षा नर्सरी से पहली के बच्चो ने पंजाबी लोक गीतों पर नृत्य कर हरियाली तीज का उत्सव मनाया। स्कूल अध्यापक कपिल शर्मा ने बच्चों को हरियाली तीज से जुड़े भगवान शिव पार्वती के किस्से सुनाकर उन्हें हरियाली तीज का महत्व समझाया। कॉमर्स संकाय के अध्यापक वीरेंदर सिंह ने दस्तार प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। स्कूल स्टाफ मुस्कान व पवनदीप ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके अलावा स्टाफ सुनीता, सिमर, हरप्रीत, दिवप्रीत, मनदीप, हरजीत, मनजीत, पिंकी व अलीशा सहित सभी के सहयोग से कार्यक्रम का सफल बनाया गया। स्कूल निदेशक वेदप्रिय गुप्ता, सह निदेशक वेदमित्र गुप्ता, सचिव गुरमुख सिंह ढिल्लों व प्रिंसिपल सुजाता पारीक ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजयी रहे बच्चो को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया।