Sirsa News : गुंडागर्दी की राजनीति को सिरसा की जनता ने सदैव नकारा: गोपाल कांडा

0
287
The people of Sirsa have always rejected the politics of hooliganism: Gopal Kanda
(Sirsa News) सिरसा। हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष एवं सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि हरियाणा और सिरसा की जनता जागरूक है। जनता कभी भी नहीं चाहेगी कि बांग्लादेश जैसे हालात प्रदेश और उनके क्षेत्र में बनें। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिरसा में कांग्रेस से जुड़े लोगों को क्षेत्र की जनता ने नकारने का काम किया है। गोपाल कांडा ने दावा किया कि सिरसा की जनता उनके साथ है और वे एक परिवार की तरह विकास के पथ पर सिरसा को आगे बढ़ाएंगे।

रोड़ी बाजार में व्यवसायियों से की मुलाकात,कहा- समाज व सनातन की सेवा में हमेशा समर्पित रहूंगा

गोपाल कांडा मंगलवार को रोड़ी बाजार में दुकानदारों से बातचीत करने के बाद पत्रकारों से रूबरू थे। विधायक गोपाल कांडा ने रोड़ी बाजार स्थित प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसायी रतन लाल जमालिया व अशोक मित्तल फैशन कैंप वाले  के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों से मुलाकात की। साथ ही चुनावी शंखनाद जन आशीर्वाद यात्रा को दिए गए समर्थन व सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि व्यापारी आज सुरक्षा के माहौल में है। उन्होंने सिरसा में सेवा की राजनीति की शुरुआत कर व्यापारियों, दुकानदारों से लूट-खसूट की राजनीति पर लगाम लगाने का काम किया। आगे भी सिरसा के दुकानदार भाइयों के साथ वे मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे।

जनता नहीं चाहती कांग्रेस आए और अराजकता फैले

पत्रकारों से बातचीत करते हुए एचएलपी सुप्रीमो गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा में पिछले 20 सालों से क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस और उनके नेताओं को नकारने का काम किया है। किसी के आने और जाने से कांग्रेस की हालत नहीं सुधरने वाली। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं वे पराजित होने के बाद लात मारकर कांग्रेस को छोड़ गए थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि सिरसा के साथ-साथ पूरे प्रदेश की जनता नहीं चाहती कि कांग्रेस आए और अराजकता फैले। जनता कभी नहीं चाहेगी कि सिरसा और हरियाणा बांग्लादेश बने।

शीघ्र होगा सीट शेयरिंग को लेकर फैसला

गुंडागर्दी की राजनीति की बजाए सेवा, आपसी सहयोग और विश्वास की जिस सियासत को सिरसा के लोगों ने चुना था, आज भी उसी के साथ डटे हुए हैं। एनडीए के साथ सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस बारे में निर्णय हो जाएगा। वे एनडीए के सहयोगी हैं। इस अवसर पर सुरेन्द्र मिंचनाबाद, तेज प्रकाश बंसल, राजीव कुमार, नरेन्द्र कटारिया, केदार पाहवा, राजीव जमालिया, गगन जमालिया, बंधू जमालिया, विक्रम जमालिया, राजू गनेरीवाला, हर्ष गनेरीवाला, सतपाल गोगिया, रीतेश टुटेजा, सुमित बब्बर, राजेश जैन, सुभाष जैन, अमृत ढिल्लो, सुभाष अरोड़ा, विक्रम ठाकर, गोरू सेठी, महेन्द्र सेठी, नीतिन सेठी, विजय बठला, विशाल गोयल, तेज कृष्ण, भीम लोहिया, नीलकंठ मोयल, विजय गोयल, बंटू मरोदिया, अशोक गोयल एडवोकेट, राजीव गुप्ता एडवोकेट सहित अन्य गणमान्य लोग व व्यापारी मौजूद थे।