(Sirsa News) रानियां। तहसील रानियां को उपमंडल का दर्जा दिए जाने को लेकर बार एसोसिएशन का धरना मंगलवार को सतारवें दिन भी जारी रहा। वकीलों ने नो वर्क के तहत कामकाल ठप्प रखा। बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कृष्ण सहारान ने बताया कि उपमंडल की मांग को लेकर उनका धरना 17 जुलाई से शुरू हुआ था जो आज भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि रानियां को उपमंडल का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के शिक्षा मंत्री एवं उपमंडल कमेटी के चेयरमैन कवंरपाल गुर्जर से जगाधरी में मिला था और उन्होंने आश्वासन भी दिया लेकिन अभी तक सरकार की और से कोई जबाव नहीं आया।
उन्होंने कहा भाजपा सरकार की उपमंडल बनाए जाने को लेकर मंशा सही नहीं है। पटवार सर्कल, गांव, जनसंख्या तथा उपमंडलों की रानियां से दूरी व रानियां के क्षेत्रफ ल जैसे सभी मापदंड होने के बावजूद भी उपमंडल का दर्जा नहीं दिया जा रहा है। रानियां के उपमंडल न होने से कई गांवों लोगों को अपने उप मंडल स्तर के कार्य करवाने लिए 60 किलोमीटर दूर ऐलनाबाद का रूख करना पड़ता है। वहीं धरने पूर्व प्रधान सेवा सिंह संधू, बलविन्द्र सिंह, ओमप्रकाश कंस्वा तथा संयुक्त सचिव मुकेश बंसल सहित सभी वकीलों ने बताया कि बार एसोसिएशन ने पहले भी वर्ष 2022 में 14 दिन का धरना दिया गया था, जिसे स्थानीय विधायक ने आश्वासन देकर समाप्त करवाया था कि रानियां को शीघ्र उपमंडल का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा की उपमंडल का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल आज चंडीगढ़ में परदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करने उनके निवास पर गया है। वहीं सतारवें दिन काम बंद कर धरने पर बैठे वकीलों को समर्थन करने के लिए ऐलनाबाद बार एसोसिएशन के प्रधान बलकार सिंह भी धरने पर बैठे रहे l
इस अवसर पर एडवोकेट वीरेंद्र सहारण, नरेंद्र नैन, गुरुबक्शीश सिंह, विपुल बंसल, संजय झोरड़, राजपाल द्राका, बलवंत दुसाध, संदीप दुसाध, विनोद निम्मीबाल, नरेंद्र वर्मा, रमेश कसवां, अजय वर्मा, सतपाल दादरवाल, जितेंद्र सहारान, दर्शन तेतरवाल, मोहर सिंह झोरड़, गोबिंद किशन, के के सहारण सहित अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे।