Sirsa News : उपमंडल की मांग को वकीलों का धरना लगातार सातवें दिन भी जारी

0
285
The lawyers' sit-in for the demand of sub-division continued for the seventh consecutive day
धरने पर बैठे बार एसोसिएशन के सदस्यगण।

(Sirsa News) रानियां। तहसील रानियां को उपमंडल का दर्जा दिए जाने को लेकर बार एसोसिएशन का धरना मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रहा। वकीलों ने नो वर्क के तहत कामकाल ठप्प रखा। बार एसोसिएशन के सचिव रणजीत सिंह विर्क ने बताया कि उपमंडल की मांग को लेकर उनका धरना 17 जुलाई से शुरू हुआ था जो आज भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि रानियां को उपमंडल का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा वन एवं शिक्षा मंत्री एवं उपमंडल कमेटी के चेयरमैन कवंरपाल गुर्जर से जगाधरी में मिला और उन्होंने आश्वासन भी दिया लेकिन अभी तक सरकार की और से कोई जबाव नहीं आया।

आढ़ती एसोसिएशन व कामगार यूनियन ने धरने स्थल पर पहुंच कर समर्थन किया

उन्होंने कहा भाजपा सरकार की उपमंडल बनाए जाने को लेकर मंशा सही नहीं है। पटवार सर्कल, गांव, जनसंख्या तथा उपमंडलों की रानियां से दूरी व रानियां के क्षेत्रफ ल जैसे सभी मापदंड होने के बावजूद भी उपमंडल का दर्जा नहीं दिया जा रहा है। रानियां के उपमंडल न होने से कई गांवों लोगों को अपने उप मंडल स्तर के कार्य करवाने लिए 50 किलोमीटर दूर ऐलनाबाद का रूख करना पड़ता है। वहीं धरने पूर्व प्रधान सेवा सिंह संधू, बलविन्द्र सिंह, ओमप्रकाश कंस्वा तथा हरपाल सिंह सहित सभी वकीलों ने बताया कि बार एसोसिएशन ने पहले भी वर्ष 2022 में  14 दिन का धरना दिया गया था, जिसे प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने आश्वासन देकर समाप्त करवाया था कि रानियां को शीघ्र उपमंडल का दर्जा दिया जाएगा, लेकिन बाद में इस मामले की पैरवी करने की बजाय इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया।

वहीं आज सांतवें दिन काम बंद कर धरने पर बैठे वकीलों को समर्थन करने के लिए शहर की आढ़ती एसोसिएशन के सदस्य तथा बाबा विश्वकर्मा कामगार यूनियन ने भी अपना समर्थन पत्र सौंपते हुए कहा कि बार एसोसिएशन द्वारा रानियां को उपमंडल बनाए जाने की मांग क्षेत्र वासियों के लिए अति आवश्यक बताते हुए कहा कि सरकार इस मांग को जल्द से जल्द पुरा करे। उन्होंने कहा कि वे उपमंडल के लिए दिए जा रहे धरने का पुरजोर समर्थन करने के साथ बार सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।  इस अवसर पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत सिंह, राजेन्द्र डाबर, रामचन्द जुनेजा, अश्विनी मिढ़ा, सोमप्रकाश जैन, बलवीर मोमी, जसविन्द्र बाजवा, नानक चंद, करण डाबर, बलकार सिंह, हरकंवलजीत सिंह अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जब पंजाबी समाज के सामने राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अपने जीवन से जुड़ी हर बात को किया सांझा…

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन