Sirsa News : पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काट डाली गर्दन
(Sirsa News) सिरसा। जिला के गांव कुरंगावाली में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर रोड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सोमवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम सिविल हॉस्पिटल में किया गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
हरदीप सिंह चिनाई मिस्त्री का काम करता है
जानकारी के अनुसार गांव कुरंगावाली निवासी हरदीप उर्फ हरपाल सिंह मजदूरी करता है। सूत्रों के अनुसार हरपाल सिंह की पत्नी हरप्रीत कौर ने कुछ दिन पहले गांव के ही एक शख्स के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी थी। रविवार को पुलिस ने उसे बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया था। बताया जाता है कि हरप्रीत कौर अपने पहले दिए बयानों से मुकर गई। इसी कारण हरदीप सिंह अपनी पत्नी हरप्रीत कौर से खफा हो गया और रविवार रात साढ़े 11 बजे उसने कुल्हाड़ी से हरप्रीत कौर की गर्दन काट डाली। इसके बाद हरदीप सिंह मौके से फरार हो गया। हरप्रीत कौर को गंभीर हालत में सिविल हॉस्पिटल में लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, मृतका हरप्रीत कौर के भाई छिंद्र सिंह निवासी किलियांवाली ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है कि हरदीप सिंह उसकी बहन हरप्रीत कौर को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था।
हरदीप सिंह चिनाई मिस्त्री का काम करता है। वह काफी समय से हरप्रीत कौर को दहेज के लिए परेशान कर रहा था। रविवार रात को उसने कुल्हाड़ी से हरप्रीत कौर की गर्दन काट दी। रोड़ी थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी हरदीप सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सोमवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।