Sirsa News : सिद्धपीठ श्री श्याम मंदिर खाटू धाम में श्री श्याम बाबा का चार दिवसीय विशाल वार्षिक फाल्गुन मेला जारी

0
58
Sirsa News : सिद्धपीठ श्री श्याम मंदिर खाटू धाम में श्री श्याम बाबा का चार दिवसीय विशाल वार्षिक फाल्गुन मेला जारी
ऐलनाबाद में श्री श्याम मंदिर द्वारा निकाली गई ध्वजा यात्रा में शामिल महिलाएं।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की ममेरा रोड पर स्थित सिद्ध पीठ श्री श्याम मंदिर खाटू धाम में श्री श्याम बाबा खाटू वाले का चार दिवसीय विशाल वार्षिक फाल्गुन मेला चल रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन मंदिर प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्री शिव शक्ति रक्त बैंक की ओर से डॉक्टर आर एम अरोडा के नेतृत्व में उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर में 100 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर स्थल पर रक्तदाताओं की लंबी कतारें उनके उत्साह को दर्शा रही थी।

आयोजित रक्तदान शिविर के बाद मेहंदी प्रतियोगिता हुई

उत्सव कमेटी की ओर से रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस चार दिवसीय फाल्गुन मेला के तहत आयोजित रक्तदान शिविर के बाद मेहंदी प्रतियोगिता हुई जिसमें श्री श्याम प्रभु के दीवाने भक्तों ने अपने हाथों पर श्याम मेहंदी रचाई। अगले दिन शहर में श्री श्याम बाबा की भव्य ध्वज, कलश व शोभायात्रा निकाली गई।

यह शोभायात्रा रेलवे कॉलोनी में स्थित श्री दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख भागों से होती हुई देर शाम को मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। इस शोभायात्रा में विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां, नोहर की श्री कृष्ण डफ मंडली तथा जयपुर के बांसुरी वादक डॉक्टर हरीश सैनी ने अपनी खास प्रस्तुति दी।

रविवार को मंदिर प्रांगण में श्री श्याम प्रभु का अखंड ज्योति पाठ हुआ। इसमें भादरा के सुरेश शर्मा अपनी मधुर वाणी में इस पाठ का वाचन किया। कार्यक्रम उत्सव कमेटी ने सभी श्याम प्रेमियों से बाबा के कार्यक्रमों में भाग लेकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : भाजपा नेता अमीरचंद मेहता ने अनाजमंडी में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा