Sirsa News : सिद्धपीठ श्री श्याम मंदिर खाटू धाम में श्री श्याम बाबा का चार दिवसीय विशाल वार्षिक फाल्गुन मेला सम्पन्न

0
115
Sirsa News : सिद्धपीठ श्री श्याम मंदिर खाटू धाम में श्री श्याम बाबा का चार दिवसीय विशाल वार्षिक फाल्गुन मेला सम्पन्न
ऐलनाबाद के सिद्ध पीठ श्री श्याम मंदिर खाटू धाम में श्री श्याम बाबा का गुणगान करते गायक।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की ममेरा रोड पर स्थित सिद्ध पीठ श्री श्याम मंदिर खाटू धाम में श्री श्याम बाबा खाटू वाले का चार दिवसीय विशाल वार्षिक फाल्गुन मेला आज विशाल भंडारे के साथ ही सम्पन्न हो गया। इससे पूर्व सोमवार रात्रि को श्री श्याम मंदिर प्रांगण में लगे भव्य दरबार में श्री श्याम बाबा का विशाल जागरण आयोजित किया गया जिसमें भादरा, मुम्बई, फतेहाबाद व अबोहर से आये कलाकारों ने अपनी मधुर वाणी में श्री श्याम बाबा के भजनामृत की वर्षा की।

महाआरती के बाद भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया

जिससे वहां उपस्थित सभी श्रद्धालु पूरे भाव के साथ भजनामृत की वर्षा में सराबोर होकर नाचते गाते रहे। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में आज मंगलवार को सुबह 5 बजे बाबा की महाआरती के बाद उन्हें भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद सुबह 10 बजे से शाम तक विशाल भण्डारा लगाया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओ ने सामूहिक प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के पहले दिन मंदिर प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्री शिव शक्ति रक्त बैंक की ओर से डॉक्टर आर एम अरोडा के नेतृत्व में उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी।

श्याम बाबा की भव्य ध्वज, कलश व शोभायात्रा निकाली गई

इस शिविर में 100 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उत्सव कमेटी की ओर से रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस चार दिवसीय फाल्गुन मेला के तहत आयोजित रक्तदान शिविर के बाद मेहंदी प्रतियोगिता हुई जिसमें श्री श्याम प्रभु के दीवाने भक्तों ने अपने हाथों पर श्याम मेहंदी रचाई। अगले दिन शहर में श्री श्याम बाबा की भव्य ध्वज, कलश व शोभायात्रा निकाली गई।

यह शोभायात्रा रेलवे कॉलोनी में स्थित श्री दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख भागों से होती हुई देर शाम को मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। इस शोभायात्रा में विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां, नोहर की श्री कृष्ण डफ मंडली तथा जयपुर के बांसुरी वादक डॉक्टर हरीश सैनी ने अपनी खास प्रस्तुति दी।

को मंदिर प्रांगण में श्री श्याम प्रभु का अखंड ज्योति पाठ हुआ। इसमें भादरा के सुरेश शर्मा अपनी मधुर वाणी में इस पाठ का वाचन किया। कार्यक्रम उत्सव कमेटी ने इस फाल्गुन महोत्सव को सफल बनाने पर सभी श्याम प्रेमियों का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने अंतर विश्वविद्यालय युवा समारोह में रनर अप का खिताब जीता