Sirsa News : दिवंगत पुलिस कर्मी के परिजनों को मिली एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद

0
90
The family of the deceased police personnel received financial assistance of Rs 1 crore
दिवंगत पुलिस कर्मी के परिजनों को चेक भेंट करते एसपी विक्रांत भूषण।
  • सिरसा सीआईडी में तैनात था एएसआई हरदीप सिंह

(Sirsa News) सिरसा। सडक़ दुर्घटना का शिकार हुए सिरसा सीआईडी ब्रांच के एएसआई हरदीप सिंह के परिजनों को वीरवार दोपहर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण व एचडीएफसी बैंक अधिकारियों ने एक करोड़ रुपए का सहायता राशि का चेक भेंट किया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला सिरसा की सीआईडी विंग में तैनात सहायक उप निरीक्षक हरदीप सिंह अच्छे व्यक्तित्व के धनी थे और अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी व सच्ची निष्ठा से काम करने वाले कर्मचारी थे।

5 नवंबर 2023 को सहायक उप निरीक्षक हरदीप सिहं का ड्यूटी के दौरान रोड एक्सीडेंट में घायल हुए होने की वजह से उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि किसी पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से मृत्यु हो जाती है तो एचडीएफसी बैंक की तरफ से रेमूनेशन के रुप परिवार वालों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मृतक सहायक उप निरीक्षक हरदीप सिंह के परिजनों से आग्रह किया की वे उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाएं यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्याएं आती है तो पुलिस विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के तहत उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक पुलिस कर्मचारी का बीमा एचडीएफसी बैंक द्वारा हरियाणा पुलिस के साथ तय एक विशेष एमओयू के तहत दिया जाता है। पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों के वेलफेयर के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। इस अवसर पर सीआईडी विंग के डीएसपी अजय कुमार व एचडीएफसी बैंक के हेड कलस्टर रमन भाटिया,ब्रांच मैनेजर विजय हुड्डा व कॉरपोरेट मैनेजर रामनिवास शर्मा व परिवार के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जागरूकता अभियान