(Sirsa News) सिरसा। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक कल्याण नगर के डेरा श्रद्धालुओं ने अनेक मानवता भलाई के कार्य किए। ब्लॉक के सेवादारों की ओर से शाह मस्तान जी व शाह सतनाम जी धाम व मानवता भलाई केंद्र सिरसा के बाहर व शाह सतनाम जी मार्ग पर सच पेट्रोल पंप के समीप ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई गई। सेवादारों ने यहां से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को ठंडा पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई। सेवादारों ने बसों को रोककर उनमें सफर करने वाले यात्रियों को शीतल जल पीलाकर उन्हें गर्मी से कुछ हद तक राहत पहुंचाई। इसके अलावा ब्लॉक कल्याण नगर के जोन नंबर 3 (सुखसागर-प्रीत सागर) के सेवादारों की ओर से 15 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। जोन नंबर एक कल्याण नगर के सेवादारों की ओर से 40 अति जरूरतमंद बच्चों को कपड़े बांटे गए। प्रेमी समिति परमार्थ कॉलोनी जोन 4 ब्लॉक कल्याण नगर की ओर से 15 बच्चों को कपड़े बांटे गए। इसके अलावा गांव व अन्य जोनों की साध-संगत की ओर से भी परहित के कार्य किए गए।
यह भी पढ़ें: Jind News :खड़े डंफर के पीछे टकराई बोलेरो , दो युवकों की मौत, एक गंभीर
यह भी पढ़ें: Jind News : सावन माह के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़
यह भी पढ़ें: Ladwa News : सुगनी देवी स्कूल के एनसीसी कैडेट ने किया पौधारोपण