(Sirsa News) अगस्त। ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने शुक्रवार को जिला के गांव नकोड़ा, नगराणा, हिम्मतपुरा, संतावाली आदि का दौरा किया और आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समस्याओं के निवारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

आमजन का जीवन सरल बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता : रणजीत सिंह

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। गत वर्षों से वे निरंतर इसी संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं। इस क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं और अनेक नए कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं जिन पर जल्द ही कार्य आरंभ करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में नए-नए बिजली घर बनाए जा रहे है। गांवों में पक्की गलियों का निर्माण किया जा रहा है तथा पेयजल व सिंचाई सुविधा को बेहतर किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं।

ऊर्जा मंत्री ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में सबका साथ-सबका विकास के अंतर्गत समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। योग्यता एवं मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता लोगों का जीवन सरल बनाना है। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में फर्जी वोट डलवाने, पुरानी मतदाता सूची का प्रयोग करने पर सम्बंधित अधिकारी सुभाष व उनके सहयोगी परविन्द्र को मंत्री ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में वृद्ध जनों के लिए लगा मुफ्त शिविर

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : उधम सिंह का पूरा जीवन बलिदान और संघर्ष से भरा : श्याम सुंदर बतरा