उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक तरफ तो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और खुले में शौच मुक्त भारत जैसे नारे दे रही है, वहीं दूसरी तरफ स्कूलों में शौचालय व पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है। मोहित ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ आंकड़ों का खेल खेल रही है। धरातल पर कोई काम नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ हर क्षेत्र में सुविधाएं देने में विफल साबित हुई है। युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूल जर्जर हालत में हैं। सरकारी स्कूलों में बच्चे सुरक्षित नहीं है। मोहित ने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन का खात्मा करके ही दम लेगी। इस मौके पर सुखा कुमार, कश्मीर लाल, मोहनलाल, चन्दभान पूर्व सरपंच, देेवेन्द्र सेठी पूर्व सरपंच, लीलूराम पूर्व सरपंच, करमवीर सिंह, प्रकाश सिंह,गुरचरण धालीवाल, वेद सैनी ढाणी सावनपुरा, रामकिशन सरोहा, सुखपाल सिंह, लक्ष्मण मैंबर, भूराराम, डा लक्ष्मण, सतनाम सिंह, सरबजीत सिंह, बिन्दू, हरविन्द्र सिंह, अशोक मेहता, रामसिंह फौजी, मंगत ठेकेदार, सोनू भाटी आदि मौजूद थे।