(Sirsa News) ऐलनाबाद। बीती 12 नंबवर को आढती से हुई 80 हजार रुपए की लूट की वारदात को पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुलझा लिया। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि बीती 12 नंबवर को कृष्ण कुमार डोडा निवासी हुडा कॉलोनी, वार्ड 17, ऐलनाबाद ने दी शिकायत में बताया था कि वह स्थानीय अनाज मंडी मे मै. डोडा सेल्ज कारपोरेशन, बूथ न. 13 पर आढत का कार्य करते है।
उन्होंने रोजमर्रा की तरह शाम को अपने काम से फारिक होकर अपनी दूकान से जरूरी कागजात व अस्सी हजार रुपये काले रंग के बैग मे डालकर अपनी स्कूटी मे रखे। वह शाम को लगभग पौने सात बजे अपनी दूकान से निकले थे। जैसी ही वह अपने घर के नजदीक मुड़े तो दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने एकदम से उनकी स्कूटी के आगे अपनी काले रंग की बाइक लगा दी जिससे वह स्कूटी से नीचे गिर गए। तभी सफेद कपड़े से मुंह ढके बाइक सवार एक युवक नीचे उतरा। उसके हाथ मे कापानुमा तेजधार हथियार था। दूसरा हैलमेट पहना युवक बाइक पर ही बैठा रहा। उक्त युवक ने उसका कागजात व पैसे वाला बैग छीना और जल्दी से काले रंग के बाइक पर बैठ कर वहां से फरार हो गये।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अंकित पुत्र जय सिंह निवासी ममेरां कलां व अजय कुमार पुत्र कृष्ण निवासी चहुवाली जिला हनुमानगढ़ के रुप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर लूटी गई राशि तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Rewari News : ऑनलान ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के हाईकोर्ट के आदेश पर…
Updates On Israel Hamas Conflicts, (आज समाज, तेल अवीव: इजराइल ने गाजा पट्टी में संघर्ष…
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस दोपहर 12 बजे तक लगाएंगे जनता दरबार Panipat News (आज समाज) पानीपत:…
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की मुलाकात…
अदालत ने दोषी पर लगाया डेढ़ लाख रुपए जुर्माना Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: विधवा…