Sirsa News : बीजेपी सरकार ने प्रदेश में बिना भेदभाव एक समान कार्य किया है : रणबीर गंगवा

0
112
Sirsa News :बीजेपी सरकार ने प्रदेश में बिना भेदभाव एक समान कार्य किया है : रणबीर गंगवा
Sirsa News :बीजेपी सरकार ने प्रदेश में बिना भेदभाव एक समान कार्य किया है : रणबीर गंगवा
  • कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का प्रजापति समाज ने किया अभिनंदन

(Sirsa News) सिरसा। स्थानीय लक्ष्मी स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट सिरसा में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के सम्मान में लक्ष्मी स्वीट्स के मालिक हरि सिंह हलवाई की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में विशेष रूप से लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य मंत्री चौधरी रणबीर सिंह गंगवा एवं राजेश प्रजापति प्रसिद्ध बिल्डर मुंबई उपस्थित हुए।

यह जानकारी देते हुए लक्ष्मी चंद प्रजापति संरक्षक जिला युवा कुम्हार संगठन सिरसा ने बताया कि चौधरी रणबीर सिंह गंगवा का मंत्री बनने पर उपस्थित प्रजापति प्रबुद्ध बंधुओ ने जोरदार स्वागत व सम्मान किया। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर उदय शंकर प्रजापति प्रसिद्ध व्यवसायी पटना बिहार प्रदेश महासचिव भाजपा, पंकज कुमार प्रजापति व्यवसायी हापुड़ उत्तर प्रदेश ,प्रजापति एलसी राठौड़ प्रजापति वैवाहिक पत्रिका नई दिल्ली, सतवीर वर्मा पूर्व चैयरमेन उपस्थित रहे।

अतिथियों का फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया

इस अवसर पर मंत्री गंगवा व उपस्थित विशेष अतिथियों का फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन में मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रजापति समाज ने हमेशा मुझे पूरा मान सम्मान देकर हर बार मुझे विधायक बनने में अपना पूर्ण सहयोग दिया है प्रजापति समाज के सहयोग से ही आज में मंत्री पद पर काबिज हुआ हूं।

बीजेपी सरकार ने पूरे भारत देश में वह हरियाणा में बिना भेदभाव के एक समान कार्य किया है और करती रहेगी।
इस अवसर पर गुरुदेव राही पूर्व चैयरमेन, रामचंद्र कंबोज पूर्व एमएलए ,सुरेंद्र आर्य प्रदेश सचिव भाजपा,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रोहतास जांगड़ा,रामप्रताप घोड़ेला, पूर्व अध्यक्ष जिला कुम्हार सभा सिरसा, ,सुभाष चंद्र सीईओ पंचायती राज, मुकेश कुमार डीएफएससी, पृथ्वी राज रिवड़िया एसडीओ , रणवीर सिंह एसडीओ,

राकेश कुमार एसडब्ल्यूओ , हनुमान खोवाल एडीएसओ, श्रवण पीडब्ल्यूडी ओ, आद राम देवर्थ गोरीवाला मलिक साहब डाल, सुखदेव सिंह पूर्व सरपंच, भगवान सिंह मुक्तता, हरि सिंह खंब, सुखदेव सिंह पूर्व सरपंच,मदन वर्मा, रमेश किरोड़ीवाल, नरेंद्र देव आर्य, नाथूराम सरपंच ढाणी शैरां, सुभाष टाक सरपंच जसवंत घोड़ेला सरपंच, कौशल्या देवी एमसी, राजेश कुमार एमसी, बंसी बागोरिया, विजय दादरवाल, रामकुमार पेंसिया,राज कुमार गेदर,अमित मांधनिया,कृष्ण बेहवाल,उमेश कुमार डब,ज्ञान सुखरालिया,डॉ जीएन वर्मा,डॉ हेमा राम एमओ, हरपाल सोखल, हरीश गोरीवाला , मुकेश रिवाडियां,सहित सैकड़ों प्रजापति बन्धु उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें : LPG Gas Rule Change : TRAI ने LPG गैस को लेकर कहा, 1 दिसंबर से बदल जाएंगे नियम