Sirsa News : फ्लैग मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों में खौफ व्याप्त करना व आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है : दीप्ति गर्ग एसपी

0
213
The aim of the flag march is to spread fear among anti-social elements and create a sense of security among the general public: SP Deepti Garg
(Sirsa News) कालांवाली।   आगामी विधानसभा चुनाव दृष्टिगत डबवाली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के मध्यनजर थाना ओढ़ा क्षैत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम व पैरामिलिट्री की टुकडी ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रुप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 5 अक्टूबर 2024 को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने निश्चित हुए हैं। चुनाव की घोषणा के उपरांत हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। जिला डबवाली में विधानसभा चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने पैरामिलिट्री जवानों के साथ मिलकर थाना ओढ़ा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जो विभिन्न गलियों व मार्गों से होकर गुजरा। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चाहे शहर हो या फिर देहात जहां भी संवेदनशील मतदान केन्द्र है वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

फ्लैग मार्च दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया

जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों में खौफ पैदा करना वही आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे निर्भय होकर अपना मतदान कर सके। फ्लैग मार्च दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जन से यह भी ही अपील की गई है कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें प्रभावित करें तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। एसपी ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को 112 पर सूचित करें। साथ ही उन्होंने असमाजिक तत्वों को साफ आगाह किया कि अगर चुनाव में किसी तरह के असमाजिक कार्य करने की मंशा रखते है तो संभल जाए वरना पुलिस सख्त से कदम उठाएगी।