(Sirsa News) ऐलनाबाद। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, गुरुग्राम के आदेश की अनुपालना में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, डिंग के निर्देशानुसार बड़ागुढ़ा खंड के विभिन्न विद्यालयों में खंड स्तरीय युवा संसद सत्र कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें खंड बड़ागुडा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नागोकी एवं राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बप्प ने संयुक्त तौर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
युवा संसद सत्र कार्यक्रम में खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना हमारे विद्यालय परिवार के लिए बड़े गर्व की बात
यह जानकारी देते हुए विद्यालय प्रवक्ता डॉ. विनोद भट्टू ने बताया कि खंड स्तर पर विजेता टीम अब जनवरी माह में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा संसद सत्र कार्यक्रम में भाग लेगी। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य मिल्ख राज कंबोज ने विजेता टीम, समस्त स्टाफ सदस्यों एवं विशेष तौर पर युवा संसद सत्र कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता सरोज बाला एवं प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद गोदारा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा संसद सत्र कार्यक्रम में खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना हमारे विद्यालय परिवार के लिए बड़े गर्व की बात है।
हरियाणा सरकार की एक अनूठी पहल
इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों में न केवल आत्मविश्वास की भावना का विकास होता है बल्कि इसके अतिरिक्त उनके अंदर विभिन्न प्रकार के कौशलों जैसे कि सुनना, बोलना, पढ़ना एवम् लिखना इत्यादि का भी विकास होता है।
सरपंच प्रतिनिधि गुरमीत सिंह ने विद्यार्थियों को जिला स्तर पर सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालयों में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन करना वास्तव में ही हरियाणा सरकार की एक अनूठी पहल है। इससे विद्यार्थियों की मानसिक, बौद्धिक, राजनीतिक एवं सामाजिक क्षमता का विकास होता है।
इस मौके पर अध्यापक शीशपाल स्वामी, मनप्रीत सिंह गिल, रणवीर सिंह गिल, जसवीर सिद्धू, डॉ.रविंद्र बिश्नोई, राजमल, पीटीआई सतवीर कौर, वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक कंबोज, प्रवक्ता मनजिंदर कंबोज, राजेंद्र प्रसाद गोदारा, सरोज बाला, डॉ. विनोद भट्टू, चरण सिंह, एच.टी. श्यामा देवी, अध्यापक कश्मीर कंबोज, गगन कंबोज, चंदू राम, कीमती कृष्ण सहित विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : नचिकेतन पब्लिक स्कूल में 2 दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव सम्पन्न