(Sirsa News) ऐलनाबाद। टीम कप्तान मीनू बेनीवाल ने आज डेली सोशल वर्क के तहत स्थानीय रेलवे कॉलोनी के पार्क में 51 पौधे लगाए। टीम के सदस्य रमन गर्ग ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण और भयंकर गर्मी के प्रकोप को देखते हुए टीम कप्तान के सदस्यों ने शहर के समाजसेवी लोगों के साथ पौधारोपण अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत आज 51 पौधे लगाए गए। टीम कप्तान के सदस्य व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रविंद्र कुमार लढ़ा ने बताया कि इस अभियान के तहत शहर में 501 पौधे लगाए जाएंगे वहीं उनकी टीम के सदस्य पौधों की पूरी देखभाल भी करेंगे। टीम कप्तान के सदस्यों ने आमजन से अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। इस मौके पर टीम कप्तान के सदस्य गोविंद टांटिया, भंवरलाल सिकरिया, दयाराम पूनिया, महेश बंसल, राजेश तलवाडिया, डिप्टी चलाना, अमरीक सिंह, विजय जांगड़ा व डेली सोशल वर्क टीम के सदस्य बबलू खचवानिया, महेश जिंदल, त्रिलोक सिंह, राधेश्याम व कार्तिक कुमार के अलावा शहर के अन्य कई समाजसेवी भी लोग  मौजूद रहे।