(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की ममेरां रोड़ बाईपास पर स्थित नचिकेतन पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस समारोह में मुख्यातिथि राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल ममेरांकलां के प्रिंसिपल कमलजीत सिंह बाजवा, विशिष्ठ अतिथि प्राईमरी स्कूल किशनपुरा के हेड टीचर सत्यनारायण बागड़ी, डॉ0 मनीष बागड़ी व पत्रकार विनोद विक्टर थे।
इस मौके पर विद्यालय चैयरमेन राजेन्द्र सिंह सिद्धु व विद्यालय सचिव छबील दास सुथार भी उपस्थित रहे। अतिथियों व विद्यालय प्रबंधन समिति ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय प्राचार्य सत्यनारायण पारीक ने अतिथियों का स्वागत किया।
उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा इस सत्र में विद्यालय की उपलब्ध्यिों से अवगत करवाया। इस पुरस्कार वितरण समारोह में सत्र 2024-25 में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय द्वारा शैक्षणिक, एनपीएस ऑलंपियाड, रोड सेफ्टी प्रतियोगिता, वॉलंटियरशिप, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, शतप्रतिशत उपस्थिति, खेलकूद तथा अन्य प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
जीवन में एक लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए
इस मौके पर विद्यालय के सहकर्मियों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपने जीवन में एक लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए एवं उसी के प्रति समर्पित रहना चाहिए ताकि हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सास्ंकृतिक कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की। विशिष्ठ अतिथि सत्यनारायण बागड़ी ने अपने संबोधन में पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह से विभिन्न कार्यों में पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम को तैयार करने के लिए सभी अध्यापकों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। विद्यालय प्राचार्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
उन्होंने इस कार्यक्रम के सफलतापूर्ण समापन के लिए विद्यालय चैयरमेन राजेन्द्र सिंह सिद्धु, सचिव छबील दास सुथार, निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु, प्रशासक अशोक कुमार मोहराना, प्रबंधन समिति के सदस्य परमिन्द्र सिंह सिद्धु व कपिल सुथार का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए हमारी प्रबंधन समिति हमेशा की तरह भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करने के लिए वचनबद्ध है। जिससे हमारे विद्यार्थी भविष्य में भी हमारे विद्यालय व शहर का नाम रोशन कर सके तथा अपने भविष्य को एक नई दिशा दे सकें।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : श्री राम कथा एवं दिव्य सत्संग में चौथे श्री राम विवाह का सुनाया प्रसंग