Sirsa News : नगरपालिका द्वारा चलाया गया विशेष सफाई अभियान

0
203
Special cleanliness drive conducted by the municipality
ऐलनाबाद में विशेष सफाई अभियान के तहत जुटे नगरपालिका के सफाई कर्मचारी।
(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय नगरपालिका की ओर से आज जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई का कार्य करवाया गया। जिसमें नगरपालिका द्वारा पहले से चिन्हित स्थान शामिल किए गए। उपमंडल नागरिक अस्पताल के पीछे हुडडा कालोनी में व्यवसायिक मैदान में बहुत बड़े-बड़े घास व खरपतवार पैदा हो गये थे। इसके कारण मोहल्ले में मच्छरो की भरमार हो गई थी। जिसे साफ करवाकर नगरपालिका द्वारा समस्त कचरे को निर्धारित स्थान पर भेजा गया। इसके अतिरिक्त वार्ड 13 में श्याम बाबा मन्दिर के पास बरसात के कारण सड़क के किनारे उगे हुए घास को कटवाया गया वहीं ममेरां रोड़ से अनावश्यक मिट्टी उठवाई गई।
इस दौरान नगरपालिका कर्मचारियों ने सभी शहरवासियों से सफाई कार्य में सहयोग की अपील की। इस अभियान में नगरपालिका ने सभी सामुदायिक व पब्लिक शौचालयों की भी समुचित सफाई करवाई। सभी दुकानदारों एवं मोहल्लेवासियों ने नगरपालिका द्वारा समय-समय पर चलाये जा रहे विशेष अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर नगपालिका के प्रधान रामसिंह सोलंकी, पालिका अभियन्ता संजय बंसल, लेखाकार संजय सिंह, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक हेमन्त कुमार, सुपरवाईजर जितेन्द्र कुमार, सफाई दरोगा व सभी सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यवाहक सफाई निरीक्षक ने बताया कि रविवार को भी सफाई कार्य के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा तथा इस बार नगरपालिका ऐलनाबाद स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में अव्वल स्थान प्राप्त करने का पूरा-पूरा प्रयत्न करेगी।