(Sirsa News) सिरसा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के तीन नशा मुक्त घोषित गांवों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधियों को जिला पुलिस की ओर से सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने गांव धिगंतानिया सरपंच राकेश कुमार,गांव नानकपुर सरपंच लक्ष्मी देवी व गांव बुर्ज भंगू के सरपंच देशराज को पुलिस विभाग की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने उपस्थित लोगों से कहा कि समाज से नशे को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी ग्राम पंचायतें,सामाजिक संस्थाएं तथा युथ क्लब अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके।
115 गांव व शहर के 4 वार्ड नशा मुक्त हो चुके हैं, अभियान जारी रहेगा एसपी विक्रांत भूषण
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है तथा युवाओं को विभिन्न खेल गतिविधियों तथा कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे,अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस के अभियान से प्रेरित होकर जहां युवा शिक्षा और खेल गतिविधियों की ओर अग्रसर हो रहे हैं। वहीं पर अनेक नशा ग्रस्त युवकों ने नशा छोड़ने की पहल की है,जिनका स्थानीय प्रशासन की मदद से इलाज करवाकर उन्हें फिर से समाज की मुख्यधारा में शामिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस अवसर पर कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी अति आवश्यक है, ताकि नशे के खिलाफ अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके।
जल्द अन्य गांव भी होंगे नशा मुक्त
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, गली तथा मोहल्ले की संपूर्ण जिम्मेवारी लेगा तथा न तो वह खुद नशा करेगा और न ही अपने आस-पास नशा बिकने देगा,तो निश्चित रूप से समाज नशा मुक्त होगा। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि जिला पुलिस द्वारा अब तक 115 गांवों तथा शहर सिरसा के चार वार्डो को नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे से प्रभावित गांवों को चिन्हित कर वहां पर जागरूकता कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं, तथा नशा ग्रस्त युवकों का स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कुछ अन्य गांवों को भी नशा मुक्ति घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डिजिटल करेंसीज इन द न्यू ग्लोबल वर्ल्ड ऑर्डर का कुलपति ने किया विमोचन