(Sirsa News) सिरसा। पुलिस कर्मियों की जहां भी ड्यूटी लगे वहीं पर अपनी बेहतरीन उपस्थिति दर्ज करवाकर सराहनीय कार्य करें,ताकि समाज में पुलिस विभाग की बेहतर छवि नजर आए तथा उस क्षेत्र के लोग उक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को लंबे समय तक याद रखें।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने उक्त विचार पुलिस और मीडिया के बीच लंबे समय से एक सेतु के रूप में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस प्रवक्ता निरीक्षक सुरजीत सिंह व आर्थिक अपराध शाखा में तैनात सिपाही कुलदीप सिंह को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के उपरांत व्यक्त किए।
पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि प्रत्येक पुलिस कर्मचारी को सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मचारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानों में फरियाद लेकर आने वाले व्यक्तियों की बात को गंभीरता से सुनकर उन्हें शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास करें,ताकि समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें : Jind News : हर घर को पेयजल उपलब्ध करवाना विभाग की प्राथमिकता : रणबीर सिंह