Sirsa News : समाजसेवी महिलाओं ने जरूरतमंद छात्राओं को बांटी स्वेटर

0
114
Sirsa News : समाजसेवी महिलाओं ने जरूरतमंद छात्राओं को बांटी स्वेटर
ऐलनाबाद में जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर वितरित करती समाजसेवी गुड्डीदेवी व रुकमादेवी।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय ममेरा रोड पर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समाजसेवी गुड्डीदेवी भाम्भू धर्मपत्नी रायसिंह भाम्भू व रुकमा देवी धर्मपत्नी श्योकरण सहारण ने विद्यालय पहुँचकर ज़रूरतमंद छात्राओं को स्वेटर वितरित की। वहीं उन्होंने विद्यालय स्टाफ़ सदस्यों की सराहना भी की। इस मौक़े पर प्राचार्य कृष्ण कुमार खीचड व सभी स्टाफ़ सदस्यों ने दोनों अतिथियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया।

महिलाओं को शिक्षा का पूरा अधिकार मिलना चाहिए

समाजसेवी गुड्डीदेवी भाम्भू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला शिक्षा की कमी समाज के शक्तिशाली हिस्से को कमज़ोर करती है। इसलिए महिलाओं को शिक्षा का पूरा अधिकार मिलना चाहिए। इस कार्य में आने वाली हर प्रकार की बाधाओं को सामाजिक स्तर पर दूर करना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए वे भविष्य में भी इसी तरह के प्रयास करती रहेगी। इस मौक़े पर प्राचार्य कृष्ण कुमार खिचड़, बलराज बराड, बजरंग कसवाँ, राकेश ढूँढाड़ा, राजेश स्वामी, रमणीक घनघस, गुरमीत सिंह, ममता वर्मा, ममता शेखर व सीमा गोदारा सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : भाजपा नेता अमीरचंद मेहता ने 29 एकड़ में बन रहे मंडी परिसर का दौरा कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया