Sirsa News : समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल द्वारा रुणेचा व कोलायत धाम के लिए नि:शुल्क तीर्थ बस यात्रा शुरू

0
159
Social worker Captain Meenu Beniwal started free pilgrimage bus journey for Runicha and Kolayat Dham
समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल द्वारा शुरू की गई नि:शुल्क बस को झंडी दिखाकर रवाना करते अतिथिगण।
(Sirsa News) ऐलनाबाद। समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल ने ऐलनाबाद से विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क तीर्थ यात्रा सेवा शुरू कर रखी है। जिसके तहत ऐलनाबाद से राजस्थान के रुणेचा धाम व कोलायत धाम की यात्रा के लिए नि:शुल्क बस चलाई गई है। गत रात्रि को शहर के वार्ड 9 में स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर से यह बस रुणेचा धाम व कोलायत धाम के लिए 60 महिला पुरुष यात्रियों को लेकर रवाना हुई। इस बस को भाजपा के मंडल अध्यक्ष बनवारीलाल तलवाडिया व टीम कप्तान मीनू बेनीवाल के सदस्यों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी तीर्थ यात्रियों ने रुणेचा के धणी बाबा रामदेव महाराज के गगनभेदी जयकारे लगाए। टीम कप्तान मीनू बेनीवाल के सदस्य रमन गर्ग ने बताया कि यह पहली बस यहां से चलकर सोमवार प्रातः राजस्थान के श्री रुणेचा धाम पहुंची। जहां सभी श्रद्धालु धर्मशाला में विश्राम के बाद स्नानादि करके श्री बाबा रामदेव महाराज के चरणों मे माथा टेकेंगे।

सभी श्रद्धालुओं का आना-जाना व रहना-खाना-पीना सब कुछ नि:शुल्क रहेगा

उसके बाद श्रद्धालुओं को जलपान करवाकर यह बस श्री कोलायत धाम के लिए जाएगी। वहां दर्शन करने के बाद दोपहर में सभी श्रद्धालुओं को भोजन करवाया जाएगा। जिसके उपरांत यह बस वापस ऐलनाबाद की ओर आ जायेगी। इस तीर्थ यात्रा बस में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं का आना-जाना व रहना-खाना-पीना सब कुछ नि:शुल्क रहेगा। बस में यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं ने समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल के इस पुनीत कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की है। आपको बता दे कि समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल द्वारा श्री श्याम बाबा के खाटू धाम व श्री बजरंगबली के सालासर धाम के लिए भी एक निःशुल्क बस चलाई जा रही है। जल्द ही अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब के दर्शनार्थ भी बस सेवा शुरू की जाएगी। ये नि:शुल्क तीर्थ यात्रा सेवा आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगी। यात्रा में जाने वाले यात्रियों को संबंधित वार्ड पार्षद या वार्ड के मौजिज व्यक्ति को अपना नाम दर्ज कराना होगा।