(Sirsa News) ऐलनाबाद। समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल को निर्विरोध हरियाणा ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुना गया है। इस खुशी में टीम कप्तान के सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर, पटाखे छोड़कर व मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। टीम कप्तान के सदस्यों ने बताया कि समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल ने देश के भविष्य माने जाने वाले युवाओं के लिए जगह-जगह पर लाइब्रेरिया व जिम खोली ताकि वे ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लेकर अपने देश का नाम रोशन कर सके और नशे जैसी बीमारी से दूर रह सके।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी खुशी जाहिर की

मीनू बेनीवाल के अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र के युवा वर्ग के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन में युवा वर्ग आगे बढ़ेगा और प्रदेश तरक्की करेगा। मीनू बेनीवाल जिस पद पर आसीन हुए हैं, उससे युवा वर्ग और भाजपा कार्यकर्ताओं को उनसे उम्मीदें बढ़ गई है।

वे प्रदेश के युवा वर्ग व भाजपा के लिए नए आयाम स्थापित करेंगे और समय-समय पर सबका भरपूर सहयोग करते रहेंगे। इस कड़ी में टीम कप्तान के सदस्य एवं जिला पार्षद प्रतिनिधि रामकुमार गोदारा, सह जिला मीडिया प्रभारी सुभाष चौहान, मंडल महामंत्री दिनेश गोदारा व राजीव वधवा, अनिल सचदेवा, भंवरलाल सिकरिया, गोविंद टांटिया, अनिल सोनी, रमन गर्ग, गुरभेज सिंह लाडी, विनोद सोनी, विजय जांगड़ा, संजय सारस्वत, सुरजाराम, रामकृष्ण कंबोज, विजय व्यास, सुशील बेनीवाल व सतीश कुमार मेहता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Jind News : जिलेभर में धूमधाम से मनाया ईद-उल-फितर पर्व