(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय सिरसा रोड स्थित सेतिया पैलेस में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अग्रणी केन्द्र एसकेडी यूनिवर्सिटी ने 700 से अधिक  प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।  वहीं 90 प्रतिशत से अधिक अंक वाले टॉपर्स विद्यार्थियों को राजस्थानी साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में प्रभावी मंच संचालन मदन लाल शर्मा ने किया।

समारोह में विद्यार्थियों, अभिभावको में खासा उत्साह देखने को मिला। इससे पहले श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय, हनुमानगढ़ के प्रबंध निदेशक दिनेश जुनेजा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका के पूर्व चेयरमेन रवि लढ़ा, अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता अमर चौधरी, कॉमेडियन बबलू शेखावत, सर छोटूराम जाट एजुकेशन ग्रुप प्रबंध सचिव राजेंद्र शर्मा, पवन कुमार गोरछिया, वीरेंद्र कुमार, चंद्र सैनी, औमप्रकाश पारीक, महेंद्र सिंह व सरनागत सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की। अंतराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता अमर चौधरी व आशीष कंधारी ने अपने ओजपूर्ण और प्रेरणादायी वाणी से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने और बड़ा आदमी बनाने के लिए कड़ी मेहनत और आत्मसंयम पर बल दिया। प्रबंध निदेशक दिनेश जुनेजा ने अपने प्रेरक अभिभाषण में विद्यार्थियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि आज विद्यार्थियों के पास जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अनेक अवसर है लेकिन उचित मार्गदर्शन के अभाव में वह अपने पथ से भटक जाता  है।

जिसके कारण उसे वो लक्ष्य प्राप्त नहीं होता जिसका वह हकदार है। इसलिए विद्यार्थियों के पास निजी क्षेत्र में भी काफी अवसर है। विभिन प्रकार के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में शिक्षा प्राप्त करके विद्यार्थी अपना स्टार्टअप शुरू कर सकेंगे और अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल से दूर रहने और ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ने पर बल दिया। हास्य कलाकार बबलू शेखावत ने भी हास्य व्यंग्य से उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावकों को प्रेरित किया। राजकीय व निजी विद्यालयों से आए अध्यापकों का गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सम्मान किया गया और भावी राष्ट्र निर्माण में उनकी महती भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर कार्यक्रम  समन्वयक डॉ विक्रम सिंह औलख, डॉ बाबूलाल शर्मा, सुनील बीरट, डॉ रामकुमार जोईया, इंद्र बुगालिया व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।