• तस्करों से मादक पदार्थ, शराब व हथियार भी बरामद हुए, अलर्ट मोड पर है पुलिस

(Sirsa News) सिरसा। विधानसभा चुनाव को जिला में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सिरसा पुलिस विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में  चलाए जा रहा अभियान गैर कानूनी धंधा करने वालों व असामाजिक तत्वों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।

पुलिस ने अब तक  4 करोड 50 लाख 71 हजार 310 रुपए की नगदी, स्वर्ण आभूषण, मादक पदार्थ ,शराब तथा अवैध हथियार जब्त किए

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान आचार संहिता लागू होने से लेकर करीब 40 दिन की अवधि के दौरान सिरसा पुलिस ने अब तक  4 करोड 50 लाख 71 हजार 310 रुपए की नगदी, स्वर्ण आभूषण, मादक पदार्थ ,शराब तथा अवैध हथियार जब्त किए है। जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला सिरसा पुलिस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी तरह से एक्शन मोड पर आ गई है।

विभिन्न गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ  पूरी तरह से शिकंजा कसा जा रहा है। चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक की अवधि के दौरान सिरसा पुलिस द्वारा अब तक कुल 1 करोड़ 43 लाख 89 हजार 250 रुपए की नगदी जब्त की गई है। इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा इस अवधि के दौरान एक किलो 470 ग्राम स्वर्ण आभूषण जिनकी कीमत करीब एक करोड़ 12 लाख रुपए है जब्त किए गए हैं।

पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 28 लाख 72 हजार 950 रुपए कीमत की विभिन्न प्रकार की 17079 लीटर शराब बरामद की

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अवधि के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 28 लाख 72 हजार 950 रुपए कीमत की विभिन्न प्रकार की 17079 लीटर शराब बरामद की  गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 5 किलो 252 ग्राम अफीम, 120 किलो 748 ग्राम डोडा व चूरा पोस्त, 863 ग्राम  337 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 5 लाख 82 हजार 565 रुपए है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा अवैध असलहा धारकों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 17 पिस्टल तथा 16 कारतूस बरामद किए गए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख 63 हजार 200 रुपए आंकी गई है। जुआ तथा सट्टा खाई वाली करने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान सिरसा पुलिस ने इस अवधि  पकड़े गए लोगों के कब्जे से 5 लाख  33 हजार 345 रुपए की जुआ व सट्टा राशि बरामद की है। इसके अलावा 5 कार ,10 मोटरसाइकिल व एक ट्रक भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 42 लाख 80 हजार रुपए आंकी की गई है।

 

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : गांव कैरू में निकाली मतदाता जागरूकता रैली, बीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना