Sirsa News : श्री दुर्गा मंदिर में श्री मदभागवत कथा दूसरे दिन भी जारी

0
86
Shrimad Bhagwat Katha continues on the second day in Shri Durga Temple
श्री दुर्गा मंदिर में चल रही श्री मदभागवत कथा में मंदिर पहुंचते यजमान राजकुमार तलवाडिया

(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय रेलवे कॉलोनी स्थित श्री दुर्गा मंदिर में महिला मंडल द्वारा आयोजित श्री मदभागवत कथा आज दूसरे दिन जारी रही। कथावाचक पंडित अमरावती नंदन (राजस्थान वाले) ने श्री मदभागवत कथा का पाठ किया। जिसमे उन्होंने आज मुख्य रूप से नारद-व्यास संवाद, पांडव चरित्र और श्री शुकदेव आगमन पर कथा की। आज के पूजन कर्ता देवकीनंदन डूंगामूंगा वाले और खेमचंद तलवाडिया अपने परिवार सहित पहुँचे।

आपको बता दे कि इस आयोजन के लिए शनिवार को धानुका धर्मशाला से कलश यात्रा निकाली गयीं इसमे सैंकड़ो की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। यजमान राजकुमार तलवाडिया अपने सिर पर श्री मदभागवत कथा को रखकर श्री दुर्गा मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर अशोक धानुका, गंगा सिंह ठाकुर, सुरेश धानुका, राजकुमार बंसल, पवन तलवाडिया, देवकीनन्दन तलवाडिया, संदीप तलवाडिया, दयाराम कनवाडिया, दीपक बंसल, सुमित पांडे व देवेंद्र गोयल सहित अन्य कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : 25 हज़ार क्विंटल पराली जलकर राख, प्रशासन की देरी से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाया