Sirsa News : शेरांवाली फ्लडी माइनर टूटी, 150 एकड़ खेतो में हुआ जलभराव

0
129
Sheranwali Flood Minor broke, 150 acres of fields got flooded
ऐलनाबाद में टूटी कर्मशाना माइनर पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता व अन्य कार्यकर्ता।
  • किसानों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नही : अमीरचंद मेहता

(Sirsa News) ऐलनाबाद। क्षेत्र से होकर बहने वाली शेरावाली फ्लडी नहर की कर्मशाना माइनर रात को अचानक टूट गई जिससे आसपास के करीब 150 एकड़ खेतों में पानी भर गया। जिससे वहां खड़ी लाखो रुपये मूल्य की धान की फसल को लाखों नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि ऐलनाबाद क्षेत्र से होकर बहने वाली शेरावाली नहर में इन दिनों पानी छोड़ा गया है लेकिन किसी सुराख की वजह से नहर में रिसाव हो गया और देहडू की ढाणी के पास करीब 10 फुट लंबा कट लग गया। जिससे आसपास के करीब डेढ़ सौ एकड़ खेतो में पानी भर गया।

पीड़ित किसानों ने पहले अपने स्तर पर नहर के कटाव को पाटने का प्रयास किया लेकिन इसमें असफल रहने पर उन्होंने मामले की सूचना सिंचाई विभाग को दी। इधर घटना की सूचना पाकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता मौके पर पहुंचे। उनके साथ भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष नत्थूराम वर्मा, ऐलनाबाद के मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल तलवाडिया, महामंत्री दिनेश गोदारा व राजीव वधवा, भूराराम डूडी, मदन मलेठिया व पवन छिम्पा सहित अन्य कार्यकर्ता भी थे।

मेहता ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को जल्द से जल्द इस नहर के कटाव को पाटने का कहा। वहीं उन्हें भविष्य में ऐसी घटनाएं न होने देने के लिए भी पाबंद किया। उन्होंने कहां की हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान हितेषी सरकार है। वे किसानों की प्रत्येक समस्या को अपनी समस्या समझते है। इसलिए किसानों को चिंता करने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। उन्होंने किसानों को हरियाणा सरकार की ओर से शीघ्र सहायता प्रदान करवाने का आश्वासन दिया।

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : भाजपा नेता अमीरचंद मेहता ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का किया दौरा