Sirsa News : नचिकेतन मॉडल स्कूल की साक्षी का निबंध लेखन में राज्य स्तर पर चयन

0
3
Sakshi of Nachiketan Model School selected at state level in essay writing
ऐलनाबाद के नचिकेतन मॉडल स्कूल में छात्रा साक्षी को सम्मानित करते विद्यालय स्टाफ के सदस्य।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की ठोबरिया रोड पर स्थित नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्रा साक्षी का जिला स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता में चयन हुआ है। साक्षी कक्षा ग्यारहवी की विज्ञान संकाय की छात्रा है। आपको बता दे कि हरियाणा सरकार ने गत 16 अक्टूबर को सिरसा में जिला स्तर पर विज्ञान निबंध प्रतियोगिता आयोजित की थी जिसमे सिरसा जिले के सभी ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के सैंकड़ों बच्चों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में साक्षी ने सभी बच्चों को पीछे छोड़कर जीत हासिल करते हुए राज्य स्तर पर पहुंची है।

आगे की प्रतियोगिता की जानकारी हरियाणा सरकार द्वारा जल्द ही घोषित की जानी है। इस प्रतियोगिता के लिए साक्षी सहित स्कूल के सभी प्रतिभागी साइंस अध्यापक मोहित जाजू की देखरेख में तैयार किए गए। स्कूल प्रबंधन कमेटी, प्रिंसिपल, अध्यापकगण व सभी बच्चो ने साक्षी को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि शहर का नचिकेतन मॉडल स्कूल अकादमी, खेल, सांस्कृतिक व अन्य सभी क्षेत्रों में छात्रों के सम्पूर्ण विकास के लिये निरंतर प्रयास करता रहता है जिसमे से यह एक सफल प्रयास का नमूना है।

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : युवा नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलकूद से अपना नाता जोड़ें : पुलिस अधीक्षक