Sirsa News : नचिकेतन पब्लिक स्कूल की सहजप्रीत ने तीरांदाजी में स्वर्ण पदक हासिल किया

0
129
Sahajpreet of Nachiketan Public School won gold medal in archery
ऐलनाबाद के नचिकेतन पब्लिक स्कूल में विजेता छात्रा सहजप्रीत के साथ विद्यालय स्टाफ के सदस्य।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। हरियाणा खेल विभाग द्वारा गुरूग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 39वीं हरियाणा राज्य महिला तीरांदाजी चैंपियनशीप-2024 का अयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा छठी की नन्ही तीरंदाज सहजप्रीत ने अण्डर-13 रिकर्व वर्ग में भाग लिया। अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में व्यक्तिगत रूप से खेलते हुए छात्रा ने रजत पदक व टीम में खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।

आज विद्यालय पहुंचने पर इस विजेता खिलाड़ी सहजप्रीत का स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्यालय निदेशक रणजीत सिंह सिद्धू ने कहा कि भजन कौर को प्रेरणा स्त्रोत मानकर अब ऐलनाबाद की खिलाड़ियों की तीरांदाजी की ओर रूची काफी बढ़ चुकी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए उनका विद्यालय भी हर संभव प्रयास करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियों से खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है जिससे वे आगे चलकर ओर बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने में सक्षम हो पाते है। उन्होंने छात्रा सहजप्रीत व उसके प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए आगामी खेल प्रतियोगिताओं के लिए शुभकमानाएँ दी। विद्यालय चेयरमैन राजेन्द्र सिंह सिद्धु व सचिव छबील दास सुथार ने भी अपने बधाई संदेश भेजें।

इस मौके पर निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु, प्राचार्य सत्यनारायण पारीक, ऐडमिनिस्ट्रेटर अशोक कुमार, प्रबंधन समिति के सदस्य कपिल सुथार, विद्यालय प्रैस प्रवक्ता गुरसेवक सिंह, अध्यापकगण व विद्यार्थियों ने छात्रा को बधाई व शुभकामनाएँ दी। सभी ने विद्यालय के शारीरिक शिक्षको सोनू, नरेश कुमार, राम व सोनू देवी का भी हार्दिक धन्यवाद करते हुई उन्हें बधाई दी।

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : नचिकेतन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस