Sirsa News : पतंजलि योग परिवार के साधकों ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

0
75
Sirsa News : पतंजलि योग परिवार के साधकों ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
ऐलनाबाद में विश्व युवा दिवस पर योगाभ्यास करते हुए योग साधक।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की गौशाला रोड़ पर स्थित सनातन धर्मशाला मेें पतंजलि योग परिवार द्वारा निरंतर चलाई जा रही निःशुल्क योग कक्षा में आज राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी योग साधकों ने योग प्राणायाम व सूर्य नमस्कार कर स्वामी विवेकानंद को नमन किया।

संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार वर्ष 1984 को ‘अन्तरराष्ट्रीय युवा वर्ष’ घोषित किया गया

मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा ने ओउम् गायत्री मंत्र व प्रार्थना करवाईं। उन्होंने कहा कि विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद पतंजलि योग परिवार नमन करता है। संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार वर्ष 1984 को ‘अन्तरराष्ट्रीय युवा वर्ष’ घोषित किया गया। भारत सरकार ने भी वर्ष 1984 से स्वामी विवेकानन्द जयंती का दिन यानि 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।

वास्तव में स्वामी विवेकानन्द आधुनिक मानव के आदर्श प्रतिनिधि हैं। विशेषकर भारतीय युवकों के लिए स्वामी विवेकानन्द से बढ़कर दूसरा कोई नेता नहीं हो सकता। उन्होंने हमें कुछ ऐसी वस्तु दी है जो हममें अपनी उत्तराधिकार के रूप में प्राप्त परम्परा के प्रति एक प्रकार का अभिमान जगा देती है।

स्वामी जी ने जो कुछ भी लिखा है वह हमारे लिए हितकर है और आने वाले लम्बे समय तक हमें प्रभावित करता रहेगा। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में उन्होंने वर्तमान भारत को दृढ़ रूप से प्रभावित किया है। भारत की युवा पीढ़ी स्वामी विवेकानन्द से निःसृत होने वाले ज्ञान, प्रेरणा एवं तेज के स्रोत से लाभ उठाएगी।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : ऐलनाबाद विधानसभा के हर गांव का होगा चहुंमुखी विकास : अमीर चंद