(Sirsa News) सिरसा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला पुलिस के विभिन्न स्थानों पर तैनात 14 पुलिस कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों के कार्यो की प्रशंसा की तथा उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । सम्मानित होने वालों में आर्थिक अपराध शाखा के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह,रीडर सब इस्पेक्टर बनवारी लाल,सदर सिरसा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार,ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश कुमार,शहर थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर सत्यवान,आर्थिक अपराध शाखा के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक रामनिवास, महिला उप निरीक्षक दर्शना देवी, सुरक्षा शाखा इंचार्ज प्रेम कुमार,सुरक्षा शाखा से पवन कुमार,सब्जी मंडी प्रभारी सहयाक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार,महिला सहायक उप निरीक्षक नीलम देवी,एसए ऐलनाबाद कालू राम,एसए बड़ागुढा हैड कांस्टेबल गुरविंद्र सिंह व महिला हैंड कांस्टेबल प्रीति के नाम शामिल है ।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि पुलिस की नौकरी समाज सेवा का एक बेहतरीन माध्यम

पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित होने वाले कर्मचारियों से कहा कि हर पुलिस कर्मचारी को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर कर आगे बढना चाहिए  तथा ओर अधिक मेहनत और लगन से अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डयूटी के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर  उनका सहयोग लिया जाए जबकि गैरकानूनी धंधा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि पुलिस की नौकरी समाज सेवा का एक बेहतरीन माध्यम है, इसलिए सेवा, सुरक्षा और सहयोग को अपना परम दायित्व मानते हुए सराहनीय कार्य कर समाज में पुलिस की बेहतर छवि के लिए कार्य करें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिस कर्मचारियों की संयुक्त भागीदारी बहुत महत्व रखती है । उन्होंने कहा कि जहां भी आपकी ड्यूटी लगे आमजन के साथ मधुर संबंध स्थापित कर अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर विभाग की छवि के लिए कार्य करें ।