(Sirsa News) ऐलनाबाद। बीते दिनों क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर से हुई लूट की वारदात को स्थानीय पुलिस ने सुलझाते हुए एक महिला सहित चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में विस्तृत थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एक ट्रक ड्राइवर अजीत कुमार पुत्र सेवा सिंह निवासी गांव ढाणी मिरदाद बरवाला, जिला हिसार ने पुलिस को दी शिकायत दी थी। जिसमे उसने बताया कि 31 मार्च 2025 को रात्रि करीब 1:00 बजे वह अपना ट्रक लेकर हनुमानगढ़ (राजस्थान) की तरफ जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के संज्ञान में यह मामला आया
इसी दौरान ट्रक जब उधम सिंह चौक के पास पहुंचा तो कार सवार तीन अज्ञात युवक व एक महिला ने पिस्तौल की नोक पर 35 हजार रूपए की नगदी व एक मोबाइल फोन छीनकर मौका से फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के संज्ञान में यह मामला आया तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को शीघ्रतिशीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर लूटपाट व छीना-झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक महिला व तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बलवीर उर्फ अनिल पुत्र छिन्द्रपाल, हरतेज सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, सिमरन कौर उर्फ परी पत्नी बलबीर सिंह निवासी बुढीमेडी व गुरसेवक उर्फ बच्ची पुत्र अवतार सिंह निवासी संतनगर जिला सिरसा के रूप में हुई है।
आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए लोगों से विस्तार से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान छीना-झपटी की अन्य अपराधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इस रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर छीनी गई राशि, वारदात में प्रयुक्त की गई कार तथा हथियार बरामद किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : ऐलनाबाद में अटल किसान मजदूर कैंटीन शुरू, 10 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना