(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर के जनता कन्या पीजी महाविद्यालय में  सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 150 छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ अविनाश कंबोज ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं व आमजन को सड़क पर यात्रा करते समय आवश्यक नियमो के प्रति जागरूक करना है ताकि सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान हनुमान प्रसाद अग्रवाल, कॉलेज निदेशक मेजर सूबे सिंह, प्राचार्य डॉ अविनाश कंबोज व सुरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।