(Sirsa News ) सिरसा। जिला में विधानसभा आम चुनाव को पूर्ण पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न करवाने के लिए राजनीतिक दलों की मौजूदगी में स्थानीय लघु सचिवालय सभागार में ईवीएम व वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने बताया कि जिला में होने वाले विधानसभा आम चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन अति महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों की मौजूदगी में करवाई जाती है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत होती है। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर पर ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से जिला में उपलब्ध सभी ईवीएम के नंबरों की सूची को दर्ज किया जाता है। कंप्यूटर अपने आप इन मशीनों को विधानसभाओं के बीच वितरित कर देता है। जिला में 996 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों की सख्ती से पालना करें
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र अनुसार विधानसभा के लिए आवंटित ईवीएम के नंबरों की सूची और विधानसभा के बूथों की सूची को दर्ज करके कंप्यूटर की मदद से मशीनों के लिए बूथ और बूथों के लिए मशीनों का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों की सख्ती से पालना करें। जिला में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव पूर्ण करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित शरीन, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश, नगराधीश पारस, तहसीलदार चुनाव रोहित सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।