Sirsa News : रेलवे पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

0
93
Railway police launched awareness campaign against cyber crime
ऐलनाबाद के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को साइबर क्राइम की प्रति जागरुक करते रेलवे पुलिस के अधिकारी।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। रेलवे के पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल के दिशा अनुसार प्रदेश की रेलवे पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूक किया गया। इस मौके पर जीआरपी चौकी के प्रभारी एएसआई कुलदीप सिंह, सब इंस्पेक्टर आत्माराम व जीआरपी चौकी की मुंशी लेडी कांस्टेबल शालिनी भी मौजूद रहे। उन्होंने लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया।

उन्होंने यात्रियों को किसी अनजान व्यक्ति को अपने मोबाइल पर आने वाले किसी भी ओटीपी को किसी अनजान व्यक्ति को ना देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपके मोबाइल पर आने वाली किसी भी लोक लुभावनी स्कीम के बारे में कोई यूआरएल या मैसेज आता है तो कृपया करके उसे ना खोलें। किसी भी अनजान फोन कॉलर पर विश्वास करके अपनी निजी जानकारी शेयर भी ना करें। हमेशा सचेत रहें और सुरक्षित रहें।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : स्कूली विद्यार्थियों को दिया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण