(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की नोहर रोड पर स्थित जनता कन्या पीजी महाविद्यालय में फिट इंडिया अभियान के तहत आज कई कार्यक्रम करवाए गए। जिसके अंतर्गत छात्राओं के लिए योग कक्षा लगाई गई वहीं विभिन्न स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों की जानकारी दी गयी।
छात्राओं को फिट इंडिया अभियान के उद्देश्य की भी जानकारी दी
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान हनुमान प्रसाद अग्रवाल, कॉलेज निदेशक मेजर सूबे सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अविनाश कुमार व सुरेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ अविनाश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है।
उन्होंने छात्राओं को फिट इंडिया अभियान के उद्देश्य की भी जानकारी दी। महाविद्यालय निदेशक मेजर सूबे सिंह ने अपने संबोधन में योग व नियमित दिनचर्या के महत्व को बताया।
यह कार्यक्रम प्रभारी सरबजीत कौर की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में केएल कासनिया, वीना कुमारी, मनदीप कौर, सीमा चलाना, रमनदीप कौर, शिवानी व हरिंद्र पाल कौर भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : हरियाणा पहला प्रदेश जहां 24 फसलों पर मिलती है एमएसपी : देवेंद्र अत्री