Sirsa News : जनता कन्या महाविद्यालय में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

0
108
Program organized on Constitution Day in Janta Kanya Mahavidyalaya
ऐलनाबाद के जनता कन्या महाविद्यालय में संविधान दिवस कार्यक्रम में भाग लेती छात्रायें।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की नोहर रोड पर स्थित जनता कन्या पीजी महाविद्यालय में आज संविधान दिवस के अवसर पर एनएसएस के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सुरेन्द्र शर्मा व केएल कासनिया उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में राजनीतिक विज्ञान विषय की प्रवक्ता सीमा चलाना ने छात्राओं को संविधान के बारे में जानकारी दी और उन्हें सामान्य नागरिक के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे अवगत करवाया। एनएसएस प्रभारी ज्योति सुथार ने संविधान की महत्ता बताते हुए समाज में एकता और राष्ट्रहित में कार्य करने का संदेश दिया। यह कार्यक्रम एनएसएस प्रभारी ज्योति सुथार की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : किसान आंदोलन की चौथी बरसी पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन