- 2 लाख 94 हजार परिवारों में से करीब 74 हजार 181 ने ही करवाया रजिस्ट्रेशन, सरकार दे रही है 500 रुपये में गैस सिलेंडर
(Sirsa News) सिरसा। प्रदेश गरीब परिवारों को 830 रुपये का घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये में दे रही है। इसके बावजूद लोग सस्ता सिलेंडर लेने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। जिले में बीपीएल परिवारों की संख्या करीब 2 लाख 94 हजार है। अभी तक करीब 74 हजार 181 लोगों ने सस्ते सिलेंडर के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।
सब्सिडी के तौर पर पात्रों के बैंक खाते में जमा
योजना के तहत पात्रों को पहले गैस सिलेंडर की पूरी कीमत 830 रुपये गैस एजेंसी में चुकानी होगी। 500 रुपये के बाद जो राशि बचेगी उसे सब्सिडी के तौर पर पात्रों के बैंक खाते में जमा कराया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़ सके इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने गांव-गांव में शिविर लगाने का निर्णय किया है। इसके लिए गैस एजेंसी संचालक कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों की मदद से आवेदन कर सकेंगे।
इसके लिए विभाग ने फिलहाल 15 फरवरी तक का शेड्यूल जारी कर दिया है। गैस एजेंसी संचालक गांव-गांव जाकर बीपीएल परिवारों का डाटा जुटाएंगे। इसके बाद उन्हें सीएचसी की मदद से योजना से ऑनलाइन जोड़ा जाएगा।
जिले के समस्त सीएससी संचालकों से तालमेल करते हुए प्रत्येक गांव में गरीबी रेखा से नीचे और अंत्योदय अन्न योजना परिवारों को योजना का लाभ देने के लिए मदद पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएंगे।
सीएससी सेंटर जाने की जरूरत नहीं
लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर लेने के लिए किसी भी सीएससी संचालक के पास जाने की जरूरत नहीं है। योजना के पात्र खुद भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लोगों को विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। फैमिली आईडी नंबर डालते ही बीपीएल परिवार का सारा डाटा सामने आ जाएगा।
आगे बढ़ने पर परिवार को एलपीजी की आईडी पोर्टल में डालनी होगी। जिन लोगों के पास आईडी नहीं है, वह ऑनलाइन भी आईडी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद पोर्टल पर पात्र महिला का बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड देना होगा। इसके बाद लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलने लगेगा।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : होटल व धर्मशालाओं में ठहरने वाले लोगों की देनी होगी डिटेल