(Sirsa News) सिरसा। 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को जिला में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर सिरसा पुलिस ने जहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है वहीं सिरसा पुलिस की ओर से गैर कानूनी धंधा करने वालों तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ पूरी तरह से शिकंजा कसा जा रहा है।

सर्च अभियान में और तेजी लाएं तथा उनके कड़ी कानूनी कार्रवाई करें : पुलिस अधीक्षक

मादक पदार्थ, शराब तस्करों तथा अन्य गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक सिरसा पुलिस ने करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ तथा नगदी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी थाना प्रभारियों तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि गैर कानूनी धंधा करने वालों तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान में और तेजी लाएं तथा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें ।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत करें तथा मादक पदार्थ, शराब तस्करों तथा अन्य गैर कानूनी धंधा करने वालों की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ कड़ी कानून कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला पुलिस के सभी थाना प्रभारियों तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र में आम जन के साथ बैठक कर चुनाव को शांतिगढ़ पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में सहयोग की अपील करें तथा संदिग्ध व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें।

नाकों पर से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन तथा व्यक्ति को बारीकी से चेक किया जाए

पुलिस अधीक्षक ने जिला सिरसा के साथ लगती पंजाब व राजस्थान सीमा पर स्थापित पुलिस नाकों पर विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, तथा कहा है कि नाकों पर से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन तथा व्यक्ति को बारीकी से चेक किया जाए तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला के साथ लगती सीमा पर स्थापित नाकों के अलावा संदिग्ध मार्गो पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सिरसा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है तथा सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जहां जिला के अंदर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

 

ये भी पढ़ें :  Jind News : पुरानी मंडी में लगे गंदगी के  ढेर, लोगों को हो रही परेशानी